Randeep Hooda claims Kangana insulted Alia | रणदीप हुड्डा का दावा, कंगना ने आलिया को नीचा दिखाया: बोले- एक्ट्रेस ने हद पार की, इसलिए लिया था स्टैंड; 2019 में हुआ था विवाद

Actionpunjab
4 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन के दौरान रणदीप हुड्डा से जब कंगना रनौत के साथ उनके संबंध के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा, ‘हमारा रिश्ता हमेशा प्रोफेशनल और इज्जतदार रहा है। कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है, लेकिन कभी कोई पर्सनल टकराव नहीं हुआ।’

लेकिन 2019 में बात तब पलट गई जब रणदीप ने ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की तारीफ कर दी थी। ये वही परफॉर्मेंस थी जिसे कंगना ने पब्लिकली ‘मीडियॉकर’ कहा था।

रणदीप ने उस वक्त आलिया को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘कुछ ओकेजनल एक्टर्स और क्रॉनिक विक्टिम्स की राय’ आलिया के काम को अफेक्ट नहीं कर पाई। ये ट्वीट भले ही सीधा नाम नहीं लेता, लेकिन इशारा साफ था।

अब जाकर रणदीप ने माना कि हां, वो ट्वीट कंगना के लिए ही था। उन्होंने कहा, ‘हाईवे में आलिया के साथ काम करके जो कनेक्शन बना, वो आज भी फील करता हूं। मुझे लगा कंगना उस वक्त जरूरत से ज्यादा हार्श हो रही थीं। मैंने कभी उनसे झगड़ा नहीं किया, लेकिन लगा कि ये लाइन क्रॉस हो गई थी।’

रणदीप ने ये भी कहा कि कंगना एक शानदार अदाकारा हैं और इस तरह की बातें उन्हें शोभा नहीं देतीं। ‘मुझे ये पसंद नहीं कि कोई दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को ऊपर दिखाए। इंडस्ट्री में मेरे साथ भी नाइंसाफी हुई है, लेकिन मैंने कभी अपनी डिग्निटी नहीं छोड़ी। वो ट्वीट बस एक तरीके से एक स्टैंड लेने जैसा था।’

जहां रणदीप ने अपने प्रोफेशनल रिश्ते को लेकर खुलकर बात की, वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्होंने दिल से जवाब दिया। साल 2023 में उन्होंने मणिपुर की एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम से शादी की। खुद रणदीप हरियाणा के जाट हैं और लिन मणिपुर की। दोनों ने इंफाल में पारंपरिक मणिपुरी तरीके से शादी की थी।

रणदीप ने बताया, ‘स्कूल टाइम में मैं बहुत दुखी रहता था। लगता था कि दुनिया में किसी और को वो सब नहीं झेलना चाहिए जो मैंने झेला। इसलिए कभी शादी का मन नहीं था। लेकिन फिर लिन से मिला… और सब कुछ बदल गया।’

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रणदीप ने ये भी बताया कि उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट में शादी क्यों की। ‘प्यार में जात, धर्म, रीजन जैसी चीजें नहीं देखी जातीं। हम दोनों का तालमेल मैच करता था। शादी में थोड़ी कॉम्प्लिकेशन्स भी थीं। मेरे घरवालों को भी जाट को लेकर दिक्कत थी। मैं अपने खानदान में पहला हूं जिसने गैर-जाट से शादी की है।’

शादी के वक्त मणिपुर में माहौल ठीक नहीं था। रणदीप ने बताया, ‘लिन की रिस्पेक्ट में मैंने तय किया कि शादी उसकी सिटी में ही होनी चाहिए। हमने इंडियन आर्मी की मदद ली। मैं और मेरे परिवार के 9 लोग आर्मी ब्रिगेडियर के घर रुके। हमारे साथ हर जगह सिक्योरिटी थी। हमारे बाराती कम थे, सुरक्षा कर्मियों की संख्या ज्यादा थी।’

रणदीप ने कहा कि जब शादी की फोटो बाहर आई, तो पूरे देश ने न सिर्फ उन्हें और लिन को, बल्कि मणिपुरी संस्कृति को भी बहुत प्यार दिया।

‘हमने कोई बड़ा तमाशा नहीं किया था। बहुत ही सिंपल शादी थी। वहां इंटरनेट भी नहीं था, फिर भी पता चला कि किसी ने हमारी शादी लाइव स्ट्रीम कर दी थी। हमें आज तक नहीं पता कि वो किसने किया।’

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *