फाजिल्का में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग जारी है।
फाजिल्का जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है l जिले में कई जगह पर नाकाबंदी की गई है। अधिकारियों की अध्यक्षता में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है l उन्हें चेक किया जा रहा है l जबकि बिना कागजात घूम रहे लोगों की गाड़ियों के चालान भ
.
जानकारी देते हुए फाजिल्का में डीएसपी हेडक्वार्टर लवदीप सिंह गिल ने बताया कि डीआईजी फिरोजपुर रेंज और फाजिल्का एसएसपी के आदेशों के अनुसार जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है l इसके चलते जिला फाजिल्का के अधीन आते फाजिल्का, जलालाबाद और अबोहर इलाके को सील कर दिया गया है l कई जगह पर नाकाबंदी की गई है, जिसकी अध्यक्षता सीनियर पुलिस अधिकारी कर रहे हैं l
10 से 12 जगह पर नाकाबंदी- डीएसपी डीएसपी ने बताया कि करीब शहर में 10 से 12 जगह पर नाकाबंदी की गई है l जहां आने जाने वाले वाहनों को रोक कर चेक किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि आज इस विशेष ऑपरेशन के दौरान करीब 1000 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी फील्ड में है l और गाड़ियों ओर अन्य वाहनों को रोक कर जांच की जा रही है l
अभी तक करीब 300 से ज्यादा वाहनों की जांच की जा चुकी है l जबकि कई वाहनों के चालान भी किए गए हैं l डीएसपी ने इलाके के लोगों से सहयोग की अपील की है l उनका कहना है कि हमारा मकसद आपको डराना नहीं आपकी सुरक्षा करना हैl