Car collided with a camel on NH-68, Bhamashah died | NH-68 पर कार ऊंट से टकराई, भामाशाह की मौत: बेटा-पोता घायल, कार के उड़े परखच्चे, ऊंट की मौके पर डेथ – Barmer News

Actionpunjab
2 Min Read


नेशनल हाईवे 68 पर बेकाबू कार ने ऊंट से टकरा गई। इससे कार की छत के परखच्चे उड़ गए। इससे कार में सवार भामाशाह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र और पौता घायल हो गए। हादसा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके बाछड़ाऊ के पास की है। पुलिस ने कार को हाईवे

.

मृतक पारसमल (फाइल फोटो)

मृतक पारसमल (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार बाड़मेर शहर न्याति नोहरा निवासी पारसमल धारीवाल पुत्र आसुलाल जैन अपने बेटे नरेश कुमार व पौता संजय कुमार के साथ कार में सवार होकर रामजी की गोल से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे। मंगलवार रात को करीब 9 बजे नेशनल हाईवे 68 पर बाछड़ाऊ से निकलते ही एक ऊंट हाईवे क्रॉस कर रहे था। ऊंट नजर नहीं आने से कार ऊंट से टकरा गया। इससे कार की छत और आगे से परखच्चे उड़ गए। इससे कार में सवार पारसमल धारीवाल सहित तीनों घायल हो गए। प्राइवेट गाडी से सभी को बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने पारसमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे नरेश कुमार व पौते संजय कुमार को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

कार के उड़े परखच्चे।

कार के उड़े परखच्चे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से कार व ऊंट को हाईवे से हटाया। मृतक के शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया।

धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम ने बताया- हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं बेटे और पौता घायल हुआ है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *