Dainik Bhaskar Morning News Brief; Ayodhya Ram Maddir | Murshidabad Violence | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे; और भी बहुत कुछ

Actionpunjab
14 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Ayodhya Ram Maddir | Murshidabad Violence

1 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने से जुड़ी रही। दूसरी खबर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर रही। हम आपको यह भी बताएंगे कि अमेरिका की एक महिला ने पानी में सबसे ज्यादा समय तक सांस रोककर कौन सा रिकॉर्ड बनाया।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के लिए राज्यभर के इमामों से मिलेंगी।
  2. सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बिल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी।
  3. सुप्रीम कोर्ट धर्मांतरण से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. नेशनल हेराल्ड केस- ED ने पहली चार्जशीट दाखिल की, सोनिया-राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

तस्वीर 14 अप्रैल की है, जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी नई दिल्ली में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए संसद पहुंचे थे।

तस्वीर 14 अप्रैल की है, जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी नई दिल्ली में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए संसद पहुंचे थे।

प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम हैं। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। इससे पहले 12 अप्रैल 2025 को जांच के दौरान कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। दरअसल, 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

कांग्रेस बोली- यह बदले की राजनीति: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- सोनिया, राहुल और अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है।

BJP ने कहा;-

QuoteImage

जो लोग भ्रष्टाचार और सार्वजनिक संपत्ति की लूट में लिप्त थे, उन्हें अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

QuoteImage

पढ़ें पूरी खबर…

2. अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से मेल आया, बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को ई-मेल आया, जिसमें लिखा है- मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो। ट्रस्ट ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सिस्टम भी चालू कर दिया गया है।

कई जिलों में DM को धमकी मिली: बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा ई-मेल आया है। इसमें DM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये सभी मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।

मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी कई बार मिल चुकीं: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार धमकी मिल चुकी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी कई बार धमकी दे चुका है। वहीं, 3 मार्च को अयोध्या के रहने वाले अब्दुल रहमान को पकड़ा गया था। वह राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश कर रहा था। वह हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने के लिए अयोध्या से फरीदाबाद गया था। वह साजिश को अंजाम दे पाता, इससे पहले ही पकड़ा गया। सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ के बाद पता चला कि अब्दुल रहमान ISI के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।

पढ़ें पूरी खबर…

3. मौसम विभाग ने जारी किया मानसून अपडेट, खेती के लिए अच्छी खबर, सामान्य से बेहतर मानसून होगा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। IMD का कहना है कि 2025 में 105% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा है।

इकोनॉमी के लिए अच्छी बारिश जरूरी: देश में 70% से 80% किसान फसलों की सिंचाई के लिए बारिश पर ही निर्भर हैं। यानी मानसून के अच्छे या खराब रहने से पैदावार पर सीधा असर पड़ता है। अगर मानसून खराब हो तो फसल कम पैदा होती है, जिससे महंगाई बढ़ सकती है। क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में एग्रीकल्चर सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 20% है।

पढ़ें पूरी खबर…

4. योगी बोले- वक्फ की जमीनों पर मकान बनवाएंगे; जिसे बांग्लादेश पसंद, वो वहां चला जाए

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में कहा कि वक्फ की जमीनें वापस ली जाएंगी। इन पर अस्पताल, गरीबों के लिए मकान, स्कूल, विश्वविद्यालय बनेंगे। निवेश के लिए लैंड बैंक तैयार होगा। वहीं, वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हो रही हिंसा पर CM ने कहा कि बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री के साथ-साथ सपा और कांग्रेस भी चुप हैं। ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं और सेक्युलरिज्म के नाम पर उन्हें खुली छूट दे दी है। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

योगी ने आगे कहा;-

QuoteImage

लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद है, वह बांग्लादेश चला जाए।

QuoteImage

पढ़ें पूरी खबर…

5. मुर्शिदाबाद हिंसा में बाप-बेटे की हत्या के आरोपी अरेस्ट, दावा- हिंसा में बांग्लादेशी कट्टरपंथी शामिल

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 10-12 अप्रैल के बीच हुई हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। एक आरोपी बीरभूम और दूसरा बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब हैं। दोनों ने हरगोबिंद दास और चंदन दास की हत्या की थी।

दावा- हिंसा में बांग्लादेशी कट्टरपंथी शामिल: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हिंसा में बांग्लादेशी कट्टरपंथी शामिल थे, जिन्हें एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेताओं की मदद मिली थी। बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठन- जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्यों ने इसे अंजाम दिया था।

हालातों पर केंद्र की नजर: केंद्रीय गृह मंत्रालय मुर्शिदाबाद के हालात पर करीबी से नजर रख रहा है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) को भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि पश्चिम बंगाल सेक्टर में अवैध घुसपैठ न हो सके।

पढ़ें पूरी खबर…

6. खाने-पीने की चीजों के दाम में कमी: मार्च में महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर, 3.34% रहा रिटेल इन्फ्लेशन

रिटेल महंगाई घटकर 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में ये 3.34% रही। इससे पहले अगस्त 2019 में महंगाई 3.28% पर थी। मार्च से एक महीने पहले यानी, फरवरी में महंगाई 3.61% पर थी। सांख्यिकी मंत्रालय ने महंगाई के आंकड़े जारी किए।

महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 3.75% से घटकर 2.67% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 3.79% से घटकर 3.25% और शहरी महंगाई 3.32% से बढ़कर 3.43% हो गई है।

पढ़ें पूरी खबर…

7. चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से इनकार किया, अमेरिकी टैरिफ के जवाब में फैसला

चीन ने अपनी एयरलाइन कंपनियों को अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी नहीं लेने के आदेश दिए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग ने अमेरिका में बनने वाले विमान के पार्ट्स और डिवाइसेस की खरीद रोकने का आदेश भी दिया है। चीन ने यह आदेश अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में जारी किया है।

बोइंग अमेरिकी कंपनी है: यह एयरप्लेन, रॉकेट, सैटेलाइट, टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट और मिसाइल बनाती है। कंपनी की स्थापना 15 जुलाई 1916 को विलियम बोइंग ने की थी। कई देशों की एयरलाइंस कंपनियां बोइंग के बनाए गए प्लेन का इस्तेमाल करती हैं। बोइंग अमेरिका की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी है और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी डिफेंस डील करने वाली कंपनी भी है।

पढ़ें पूरी खबर…

8. पंजाब ने IPL का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, कोलकाता को 111 रन नहीं बनाने दिए

पंजाब किंग्स ने 16 रन से मैच जीता।

पंजाब किंग्स ने 16 रन से मैच जीता।

पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने बैटिंग चुनी। टीम 111 रन ही बना सकी। जवाब में KKR 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच पलटा। मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए। प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए। कोलकाता से हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले।

2009 में CSK ने सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया था: पंजाब ने 111 रन डिफेंड किए, टीम ने IPL का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। उनसे पहले 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही 116 रन डिफेंड किए थे। तब पंजाब 92 रन ही बना सका था।

पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. कोर्ट: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को फिर दी हिदायत: कहा- सतर्क रहकर देना चाहिए फैसला; हाईकोर्ट ने कहा था- लड़की खुद रेप की जिम्मेदार (पढ़ें पूरी खबर)
  2. बिहार: तेजस्वी बोले-अमित शाह नीतीश को CM फेस नहीं बताते: दिल्ली में राहुल-खड़गे के साथ 45 मिनट मीटिंग, निशांत का जवाब-पिता ही होंगे मुख्यमंत्री (पढ़ें पूरी खबर)
  3. बॉलीवुड: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार: कहा था- घर में घुसकर मारेंगे, कार बम से उड़ाएंगे, परिवार बोला- मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: अमरनाथ यात्रा- रजिस्ट्रेशन शुरू: 600 से ज्यादा बैंकों में ऑफलाइन फॉर्म मिलेंगे; बालटाल-पहलगाम रूट पर 3 जुलाई से शुरू होगी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से इनकार किया: अमेरिकी टैरिफ के जवाब में फैसला; कीमती मेटल्स की सप्लाई भी रोकी (पढ़ें पूरी खबर)
  6. कोर्ट: SC बोला- हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हुआ तो लाइसेंस रद्द: सभी राज्य नवजात तस्करी के मामले 6 महीने में निपटाएं; UP सरकार को फटकार लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
  7. छत्तीसगढ़: बिलासपुर में 155 हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाई: स्टूडेंट्स का आरोप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मुस्लिम धर्म अपनाने ब्रेन वॉश किया, विरोध करने पर धमकाया (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: ट्रम्प ने हार्वर्ड की ₹18 हजार करोड़ की फंडिंग रोकी: अमेरिकी राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी पर कंट्रोल चाहते थे, हार्वर्ड ने इसे गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

पानी में बनाए 56 छल्ले, तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कभी खेलों में कमजोर रहीं अमेलिया अब फ्री-डाइविंग की चैंपियन हैं।

कभी खेलों में कमजोर रहीं अमेलिया अब फ्री-डाइविंग की चैंपियन हैं।

अमेरिका की अमेलिया रियोस ने पानी में एक मिनट में 56 छल्ले बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खास तकनीक से बनाए इन छल्लों को एक जैसा रखना मुश्किल था। रियोस ने 6 मिनट 58 सेकेंड तक सांस रोककर दूसरा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कन्या राशि वालों को बिजनेस में उपलब्धियां मिलेंगी। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *