Punjab Ludhiana Congress President MP Amrinder Singh Raja Warring Comment BJP Sunil Jakhar And AAP News| Ludhiana Constituency West Bye Election Update | लुधियाना सांसद वड़िंग भाजपा और आप बरसे: बोले-बीजेपी का सुपड़ा होगा साफ; वेस्ट चुनाव अकेली आशु का नहीं पूरी कांग्रेस लड़ रही – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read



कांग्रेस प्रदेश प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मीडिया को जानकारी देते हुए।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हलका आत्म नगर में पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के साथ मिलकर वर्करों के साथ बैठकें की। वड़िंग से जब पत्रकारों ने हलका वेस्ट में होने जा रहे उप-चुनाव में कांग्रेस गुटबाज

.

नेताओं के आपस में मतभेद हो सकते लेकिन पार्टी लेवल पर सभी एकजुट है

कांग्रेस को जितवाने के लिए सभी नेता जोर लगाएंगे। वड़िंग ने कहा कि पार्टी में किसी न किसी नेता के एक-दूसरे के साथ मतभेद हो सकते है लेकिन ये घर की बात होती। घर की बात को मीडिया या सार्वजनिक लोगों के बीच ले जाना गलत है। पार्टी लेवल पर सभी नेता एक है। जिस दिन उप-चुनाव की तारिख घोषित होगी उसी दिन से हलका पश्चमी में कांग्रेस के सभी नेता डेरा लगा देंगे।

भाजपा का शहरों से होगा सुपड़ा साफ

वड़िंग ने कहा कि भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ बड़े-बड़े दावे करते है कि शहरों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है लेकिन अब उन्हें सच्चाई का शीशा कांग्रेस दिखा देगी। उप चुनाव में ही उन्हें पता चल जाएगा कि भाजपा का शहरों में सुपड़ा साफ हो गया है।

वड़िंग ने कहा कि जब बात पार्टी के चुनाव जीतने की हो या किसी एक सीनियर नेता के गिरेबान को कोई हाथ डालेगा तो हम सभी एक है। आम आदमी पार्टी से तो लोग पहले ही नाराज है। 3 साल में जनता उभ चुकी है। आप का ग्राफ पंजाब में बहुत गिर गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *