जींद में 13 अप्रैल को हुए मर्डर के बाद नाली में पड़ा शव।
हरियाणा के जींद में उचाना के खेतों में बाग की नाली में मिले शव की 5 दिन बाद पहचान हुई है। मृतक 39 वर्षीय गौतम मूल रूप से बिहार और वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था। वह कार ड्राइवर था और बुकिंग पर गाड़ी चलाता था। घर से 150 किलोमीटर दूर जाकर गौतम का शव म
.
उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। मर्डर की सूई एक युवक की तरफ घूम रही, जो कार की बुकिंग कर के यहां लाया था।
13 अप्रैल को सुबह गांव उचाना कलां और उचाना खुर्द के बीच रोड के साइड में बाग की नाली में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया। मृतक ने सफेद रंग की बनियान तथा स्लेटी रंग की पेंट पहनी हुई थी। एक पांव में जूता था। मृतक के सिर और गर्दन से ऊपर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे।

13 अप्रैल को हुए मर्डर के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का फाइल फोटो।
चेहरे चुकला, ताकि शव की नहीं हो पाए पहचान
मृतक के चेहरे पर वार कर के उसे कुचल दिया गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेकर साक्ष्यों को जुटाया। घटना स्थल से लग रहा था कि हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है। मृतक की गर्दन नाली में थी और शरीर का दूसरा हिस्सा बाहर की तरफ था।
सड़क पर भी खून के निशान पाए गए। जिससे अंदाजा लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या कहीं ओर की गई है। किसी वाहन से शव को लाया गया है। फिर शव को घसीट कर बाग की तरफ नाली में डाल दिया।
उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने उचाना खुर्द के सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर मृतक की पहचान की कोशिश की। जिले के अलावा साथ लगते दूसरे राज्यों में फोटो भेजी गई। इसके बाद मृतक की पहचान संभव हो पाई।
बुकिंग पर गाड़ी चलाता था गौतम
मृतक 39 वर्षीय गौतम बिहार के खगड़िया जिले के चौथअम तहसील के रूपनी गांव का रहने वाला था और वर्तमान में नई दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 13 में रहता था। गौतम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह बुकिंग पर गाड़ी चलाने का काम करता था।
12 अप्रैल को ही घर से निकला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस युवक ने गाड़ी बुकिंग की थी, शक की सूई उसकी तरफ घूम रही है और वह भी फरार चल रहा है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।