Sirsa Pickup Fire Cylinder Vedio Rangdi Kheda Village | सिरसा में चलती पिकअप में लगी आग, VIDEO: सिलेंडर से गैस लीक होने से हुआ हादसा; सामान के साथ पीछे रखा था – Sirsa News

Actionpunjab
2 Min Read



सिरसा में रंगड़ी खेड़ा गांव के पास चलती पिकअप में आग लगने के बाद बुझाने का प्रयास करते युवक।

सिरसा में मेन रोड पर चलती पिकअप में सिलेंडर से गैस लीक हाेने के कारण आग लग गई। आग लगती देख गाड़ी ड्राइवर व अन्य युवक अपनी जान बचाने को भागकर नीचे उतरे। तभी आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। यह घटना शनिवार देर शाम की है।

.

जानकारी के अनुसार सिरसा के रंगड़ी खेड़ा गांव में मेन रोड से एक पिकअप गाड़ी गुजर रही थी। तभी पिकअप में पीछे रखे सामान में आग लग गई। गाड़ी में पीछे सामान के साथ सिलेंडर भी रखा हुआ था। सिलेंडर से गैस लीक होने के चलते आग लग गई। इससे पास में रखे बाकी सामान में भी आग पकड़ गई

रंगड़ी खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनके गांव के पास रोड पर गाड़ी में आग लगने की सूचना आई थी। इसके बाद गांव के लोगों और उसके सहयोगियों को मौके पर भेज दिया था। उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया।

युवकों ने बाल्टियों से पानी डालकर बुझाई

इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पिकअप गाड़ी में लगी आग को गांव के युवा पानी डालकर बुझाने का प्रयास करते हैं। गाड़ी में रखे सामान में 30 से ज्यादा पानी की बाल्टी पानी डालने से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *