These programs will be held in Udaipur on parshuram janmotsav | रक्तदान शिविर, भजन संध्या और शोभायात्रा निकलेगी: परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन, विप्र सेना ने निमंत्रण बांटने का काम किया शुरू – Udaipur News

Actionpunjab
1 Min Read


पत्रक वितरण करती विप्र सेना की टीम

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के निमित्त उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निमंत्रण पत्र के बांटने का कार्य किया जा रहा है।

.

विप्र सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि विप्र सेना, विप्र महासेना, युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के तत्वाधान में आयोजन होंगे। इसके तहत 20 अप्रेल को रक्तदान शिविर, 25 अप्रेल को दीप प्रज्ववलन सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या होगी।

27 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा प्रातः 8 बजे परशुराम चौराहा से प्रस्थान करते हुए हिरणमगरी उपनगरीय क्षेत्र में होते हुए पुनः परशुराम चौराहे पर सभा स्थल पर पहुंचेगी। इस निमित्त आज विप्र सैना शहर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों मे निमंत्रण दिया जा रहा है।

टीम के सदस्य पत्रक के साथ

टीम के सदस्य पत्रक के साथ

भगवान परशुराम जन्मोत्सव निमित विभिन्न क्षेत्रों मे पत्रक वितरण में विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री गोविंद दीक्षित, अम्बालाल नागदा, चेतन मेनारिया, ललित पानेरी, राकेश मेनारिया, दिनेश उपाध्याय, मोतीलाल शर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, नंदकिशोर आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *