पत्रक वितरण करती विप्र सेना की टीम
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के निमित्त उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निमंत्रण पत्र के बांटने का कार्य किया जा रहा है।
.
विप्र सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि विप्र सेना, विप्र महासेना, युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के तत्वाधान में आयोजन होंगे। इसके तहत 20 अप्रेल को रक्तदान शिविर, 25 अप्रेल को दीप प्रज्ववलन सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या होगी।
27 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा प्रातः 8 बजे परशुराम चौराहा से प्रस्थान करते हुए हिरणमगरी उपनगरीय क्षेत्र में होते हुए पुनः परशुराम चौराहे पर सभा स्थल पर पहुंचेगी। इस निमित्त आज विप्र सैना शहर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों मे निमंत्रण दिया जा रहा है।

टीम के सदस्य पत्रक के साथ
भगवान परशुराम जन्मोत्सव निमित विभिन्न क्षेत्रों मे पत्रक वितरण में विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री गोविंद दीक्षित, अम्बालाल नागदा, चेतन मेनारिया, ललित पानेरी, राकेश मेनारिया, दिनेश उपाध्याय, मोतीलाल शर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, नंदकिशोर आदि शामिल थे।