Dainik Bhaskar Morning News Brief; Jammu Kashmir Cloudburst | Uddhav Thackeray Raj | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP सांसद बोले- एसवाई कुरैशी चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे; MP में डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा; और बहुत कुछ

Actionpunjab
14 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Jammu Kashmir Cloudburst | Uddhav Thackeray Raj

2 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लैंडस्लाइड की रही। एक खबर BJP सांसद के बयान की रही, जिन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त को मुस्लिम आयुक्त बताया।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आएंगे। इस दौरान PM मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे।
  2. पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर फैसला सुनाया जा सकता है।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; बाढ़ और भूस्खलन से 3 लोगों की मौत, 100 लोगों का रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 100 लोगों को रेस्क्यू किया। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। कई गाड़ियां और घर तबाह हो गए। प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक हाईवे से दूर रहने की अपील की है।

बादल फटना होता क्या है: छोटे से इलाके में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होने को बादल फटना कहते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जब अचानक 20 से 30 वर्ग किलोमीटर के इलाके में एक घंटे या उससे कम समय में 100mm या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो इसे बादल फटना कहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

2. BJP सांसद बोले- कुरैशी चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे; कुरैशी ने वक्फ कानून पर सवाल उठाए थे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी पर निशाना साधा। दुबे ने कहा

QuoteImage

आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथाल परगना में आपके कार्यकाल में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाया गया।

QuoteImage

कुरैशी ने 17 अप्रैल को X पोस्ट किया था, जिसमें वक्फ कानून को मुस्लिम भूमि हड़पने की योजना बताया था।

एक दिन पहले कहा था- सुप्रीम कोर्ट सीमाएं लांघ रहा: एक दिन पहले ही निशिकांत ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर टिप्पणी की थी। हालांकि BJP ने निशिकांत के बयान को उनकी निजी राय बताया था। वक्फ कानून के केस में पैरवी कर रहे एडवोकेट अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को चिट्‌ठी लिखकर दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर…

3. MP में डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा, FIR; पेशेंट ने देर से आने का कारण पूछा था

डॉ. राजेश मिश्रा ने पहले बुजुर्ग को पीटा, फिर कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग को घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले गए।

डॉ. राजेश मिश्रा ने पहले बुजुर्ग को पीटा, फिर कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग को घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले गए।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक डॉक्टर ने 77 साल के मरीज से मारपीट की। मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी तक ले गया। दरअसल, बुजुर्ग मरीज ने डॉक्टर के देर से अस्पताल आने का कारण पूछा था, जिस पर डॉक्टर भड़क गया। घटना 17 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी हुई है।

पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा: पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के ओपीडी रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा तो डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ा और फिर थप्पड़ मारा। डॉक्टर ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा। पढ़ें पूरी खबर…

4. फडणवीस बोले- उद्धव-राज ठाकरे साथ आए तो खुशी होगी; भाजपा नेता ने कहा- राज को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर राज और उद्धव साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी, मतभेद मिटाना अच्छी बात है। वहीं BJP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतीश राणे ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव से सवाल किया कि क्या गठबंधन के लिए उन्होंने पत्नी रश्मि ठाकरे से परमिशन ली है। नितेश ने दावा किया कि राज को शिवसेना से उद्धव की पत्नी ने निकलवाया था।

मामले की शुरुआत कहां से हुई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने शनिवार कहा था कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए उद्धव ठाकरे के साथ आ सकते हैं। उद्धव ने भी कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा नहीं था। राज ने शिवसेना में उद्धव को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद 27 नवंबर 2005 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2006 में अपनी पार्टी ‘महाराष्ट्र नव निर्माण सेना’ बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर…

5. अमेरिका में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा, ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ 50 राज्यों में प्रदर्शन

विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव किया।

विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव भी किया। ये प्रोटेस्ट सभी 50 राज्यों में हुए। लोग ट्रम्प की टैरिफ वॉर की नीतियों, सरकारी नौकरियों में छंटनी का विरोध कर रहे हैं। ट्रम्प के खिलाफ अमेरिका में 5 अप्रैल को भी प्रदर्शन हुए थे।

प्रदर्शन की वजह: इलॉन मस्क का डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी लगातार सरकारी विभागों में छंटनी कर रहा है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प की अप्रवासियों पर कार्रवाई और दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की सख्त पॉलिसी भी इन प्रदर्शनों की एक बड़ी वजह है। ट्रम्प के टैरिफ वॉर से अमेरिका में विदेशी चीजों के दाम बढ़े हैं। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

6. पाकिस्तान में कुलभूषण ऊंची अदालत में अपील नहीं कर सकेंगे, सिर्फ कॉन्सुलर मदद मुहैया कराई

पाकिस्तानी सेना ने कुलभूषण पर जासूसी करने के आरोप लगाए थे। - फाइल फोटो

पाकिस्तानी सेना ने कुलभूषण पर जासूसी करने के आरोप लगाए थे। – फाइल फोटो

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को ऊपरी अदालत में अपील करने का अधिकार नहीं दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी। जाधव को 2019 में सिर्फ कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था। कॉन्सुलर एक्सेस का प्रावधान होने पर आरोपी को हाई कमीशन के जरिए मदद मिलती है।

जाधव फिलहाल जेल में बंद: पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को बताया था कि उन्होंने कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने जाधव को ईरान से अगवा किया। 10 अप्रैल 2017 को सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने 2019 में सजा पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया। फिलहाल जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर…

7. IPL 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया; मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया IPL 2025 में बीते दिन 2 मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हराया। पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर ही 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 15.4 ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

PBKS vs RCB मैच के हाईलाइट्स: RCB से विराट कोहली ने 73 और देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए। कोहली IPL में सबसे ज्यादा 67 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 33 और शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…

MI vs CSK मैच के हाईलाइट्स: मुंबई से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने फिफ्टी लगाई। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से शिवम दुबे ने 50 और रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए। जडेजा ने 1 विकेट भी लिया। चेन्नई ने सीजन में छठा मैच गंवाया, टीम 2 ही मैच जीत सकी है। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल हेराल्ड केस: खड़गे बोले- हम डरेंगे नहीं: चार्जशीट में साजिश के तहत सोनिया-राहुल का नाम; भाजपा बोली- कानूनी जवाब दें, राजनीति न करें (पढ़ें पूरी खबर)
  2. क्राइम: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या: घर में खून से लथपथ लाश मिली; शक के आधार पर पत्नी को पुलिस हिरासत में लिया (पढ़ें पूरी खबर)
  3. इंटरनेशनल: बांग्लादेश ने इंटरपोल से हसीना के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस मांगा: 9 महीने से भारत में रह रहीं पूर्व PM, तख्तापलट के बाद देश छोड़ा (पढ़ें पूरी खबर)
  4. इंटरनेशनल: कनाडा के गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की: दीवार पर स्प्रे से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा; गुरुद्वारा बोला- हम इन्हें सफल नहीं होने देंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: जम्मू-कश्मीर के CM फ्लाइट डायवर्जन को लेकर भड़के: बोले- दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बाद हुआ; जयपुर एयरपोर्ट पर सेल्फी लेकर पोस्ट की (पढ़ें पूरी खबर)
  6. क्राइम: असम में पति ने पत्नी का सिर काटा: साइकिल से पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा, पड़ोसी बोले- रोज छोटी-छोटी बात पर झगड़ते थे (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

गौरैया को बचाने के लिए सील दुकान खुलवाया

गौरैया दुकान में एक छेद से अंदर चली गई, लेकिन बाहर निकलने का रास्ता नहीं खोज पाई।

गौरैया दुकान में एक छेद से अंदर चली गई, लेकिन बाहर निकलने का रास्ता नहीं खोज पाई।

केरल के कन्नूर में एक गौरैया को बचाने के लिए कलेक्टर को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी। गौरैया 3 दिन तक दुकान के अंदर फंसी थी। वह छोटे छेद से दुकान में दाखिल हुई, लेकिन वहां लगे कांच के शोकेस में फंस गई। ये दुकान विवाद के कारण 6 महीने से सील बंद थी, इसलिए कलेक्टर को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. मृत्युदंड: जिस मां का दूध पिया, उसी के स्तन काट डाले: कोर्ट बोला- जेल में भी इंसानों को खा जाएगा, इसे जीने का हक नहीं; कोल्हापुर मर्डर केस, आज पार्ट-3
  2. 7 नाम बदले, 13 लड़कों पर रेप-छेड़छाड़ के झूठे केस: कोर्ट बोला- तृषा खान को उतनी सजा मिले जितनी लड़कों को मिलती
  3. विधान में कौन सर्वोच्च, क्या राष्ट्रपति को अदालतें आदेश दे सकती हैं; आर्टिकल-142 और उप-राष्ट्रपति के बयान पर बवाल, जानें पूरी कहानी
  4. संडे जज्बात- मेरी डॉक्टर बेटी से रेप, फिर हत्या: देशभर में हंगामा मचा, अब सब भूल गए; अब लोगों को देखकर घबराहट होती है
  5. अनसुनी दास्तानें: मां को मारकर रातभर बाथरूम में बंद रखा: मॉडल लक्ष्य बोला- उनके शरीर में पिता की आत्मा आती थी, ड्रग लेकर पीटा फिर पंडित बुलाया
  6. कितनी साफ हुई यमुना, नदी में गिर रहे 27 नाले: 24-26 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट खराब, लोग बोले- बदबू के चलते घाट जाना मुश्किल
  7. मेगा एंपायर- IPL से आइडिया मिला, बनाई DREAM 11: दोस्तों से उधार लेकर शुरू की कंपनी, आज 23 करोड़ यूजर्स और 6 हजार करोड़ रेवेन्यू
  8. सेहतनामा- बहुत गर्मी में पसीना न आना हीटस्ट्रोक के लक्षण: जानें कब हो सकता है जानलेवा, हीट एग्जॉशन और हीटस्ट्रोक से बचाव के 9 तरीके

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष और वृष राशि वालों की तरक्की के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। मिथुन और सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अच्छा दिन रहेगा। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *