CCTV jumped 3 feet and fell away after being hit by a car | कार की टक्कर से 3 फीट उछलकर दूर गिरा CCTV: व्यापारी बाइक पर बैठा था, अचानक तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, ड्राइवर को पीटा भी – Alwar News

Actionpunjab
2 Min Read


तेज रफ्तार कार ने साइड में खड़े व्यापारी को कुचला।

अलवर के राजगढ़ कस्बे के गणेश पोल पर रात करीब पौने 10 बजे दुकान के बाहर खड़े व्यापारी को तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। जिससे वह 3 फीट उछलकर दूर जाकर गिरा। गनीमत रही कि गंभीर चोट नहीं लगी। नशे में मिले ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पीटा भी। लेकिन वह तुरंत छुड़ा

.

राजगढ़ कस्बे निवासी मोनू अग्रवाल ने बताया कि उसका भाई घर के बाहर स्कूटी पर बैठा हुआ था। तभी एक बोलेरो चालक ने तेज गति से आकर टक्कर मार दी। जिससे वह कई फीट दूर जाकर गिरा। जिसे अंदरुनी चोट भी आई है। कार ने पहले बाइक को टक्कर दी। तब युवक झटके से दूर जाकर गिरा। कार का एक पहिया बाइक के ऊपर चढ़ गया था। जिससे बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में तीन जने नशे में थे

मोनू अग्रवाल ने बताया कि कार तेज रफ्तार से आई और पूरी तरह साइड में खड़े युवक पर कार को चढ़ा दिया। कार की टक्कर से वह दूर जाकर गिर गया। फिर कार में तीन जने नशे में उतरे। जिसमें एक को पकड़ा। लेकिन कुछ ही सैकंड में ही भी भागने में कामयाब हो गया। हालांकि कार वहीं रह गई। इसके बाद पुलिस ने आकर कार को जब्त किया। अब कार के मालिक के आधार पर पुलिस जांच करने में लगी। वैसे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

कार के ड्राइवर को एक पर पीटा भी। लेकिन तभी वह मौके से फरार हो गया।

कार के ड्राइवर को एक पर पीटा भी। लेकिन तभी वह मौके से फरार हो गया।

तेज रफ्तार कार से डर कर भागे

कस्बे के लोगों ने बताया कि रात करीब पौने 10 बजे काफी लोग उस रोड पर पैदल ही घूम रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार ने टक्कर दी। तब सब लोग डर गए। वैसे कार चालक घुमाते हुए कार को लेकर आ रहा था। जिसे देखने पर पहले ही लग गया था कि कार ड्राइवर नशे में है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *