Jacqueline reached the temple with Elon Musk’s mother | मां के निधन के बाद जैकलीन की पहली पब्लिक अपीयरेंस: एलन मस्क की मां मेय के संग सिद्धिविनायक में माथा टेका, वायरल हुई तस्वीरें

Actionpunjab
2 Min Read


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ बिलेनियर एलन मस्क की मां मेय मस्क भी नजर आईं। इस खास मौके पर जैकलीन ने गोल्डन कलर का सूट पहना था। वहीं, मेय प्रिंटेड येलो आउटफिट में दिखीं।

मंदिर में दर्शन के दौरान दोनों ने अपना सिर दुपट्टे से ढका हुआ था। जैकलीन और मेय के साथ अभिनेत्री अनुषा दांडेकर भी वहां मौजूद थीं। मंदिर में पूजा-अर्चना करते दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के बाद, जैकलीन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘अपनी डियर फ्रेंड मेय के साथ मंदिर में पूजा करना एक खूबसूरत अनुभव था। जो अपनी बुक लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं। इस बुक से मैंने बहुत कुछ सीखा है। खासकर यह कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और इससे अपने सपनों या गोल को डिफाइन नहीं करना चाहिए।’

मेय मस्क एलन मास्क की मां होने के अलावा एक राइटर, न्यूट्रिशियन हैं। वो भारत में अपनी बुक ए विमेन मैक्स ए प्लान के हिंदी एडिशन के लॉन्च के लिए आई हैं। उन्होंने हाल ही में भारत में अपना 77वां जन्मदिन मनाया। मेय ने अपना खास दिन एक निजी पार्टी में मनाया, जिसमें करीब 40-50 मेहमान शामिल हुए।

बता दें कि हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का निधन हुआ था। एक्ट्रेस अपनी मां की मौत के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। उसके बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस है।

एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो सोनू सूट की फिल्म फतेह में नजर आई थीं। जल्द ही वो अजय देवगन और वाणी कपूर स्टारर ‘रेड-2’ में एक स्पेशल डांस नंबर करते दिखीं। इसके अलावा वो इस साल अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल-5 और वेलकम टू जंगल में भी दिखेंगी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *