- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi Citizenship Case | JD Vance India
8 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे से जुड़ी रही। एक खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही, 10 ग्राम सोना ₹96,670 का हो गया है, ये ऑल टाइम हाई है।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी 2 दिन की सऊदी अरब दौरे पर जेद्दाह पहुंचेंगे। ये मोदी की तीसरी सऊदी अरब यात्रा है।
- पेगासस जासूसी केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई 2 साल पहले हुई थी।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम से मुलाकात की, दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई

PM मोदी ने वेंस के तीनों बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल को को मोरपंख भेंट किए।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। वेंस ने PM मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। PM ने वेंस और उनकी फैमिली के लिए डिनर होस्ट किया। मोदी ने वेंस, उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों को अपने आवास का गार्डन दिखाया। पीएम ने वेंस और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस बैठक में बाइलेट्रल ट्रेड डील , ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। इससे पहले जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए।
वेंस आज जयपुर जाएंगे: वेंस आज राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और CM भजन लाल से मुलाकात करेंगे। जयपुर का आमेर फोर्ट देखने जाएंगे। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद यूपी जाएंगे और कल आगरा में ताजमहल देखेंगे। 13 साल बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर आए हैं। जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के तौर पर 2013 में भारत आए थे। पढ़ें पूरी खबर…
2. लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा-राहुल ब्रिटिश हैं या नहीं, रिपोर्ट दीजिए; केंद्र से 10 दिन में जवाब मांगा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं, इस पर 10 दिन में जवाब दें। कोर्ट ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है और इसमें देरी स्वीकार नहीं होगी।
क्या है राहुल की नागरिकता का मामला: 2024 में कर्नाटक के वकील विग्नेश शिशिर ने राहुल पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई। याचिकाकर्ता ने ब्रिटिश सरकार के 2022 के गोपनीय मेल का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया और राहुल की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर…
3. सोना ₹96,670 के ऑल टाइम हाई पर, 24 कैरेट के दाम एक दिन में ₹1,760 बढ़े

10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,760 बढ़कर ₹96,670 हो गई है। ये ऑल टाइम हाई है। इससे पहले 10 ग्राम सोना ₹94,910 का था। इस साल सोने के दाम 20,508 रुपए बढ़े हैं। 1 जनवरी को गोल्ड 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत ₹1,091 बढ़कर ₹96,242 प्रति किलो हो गई है।
सोने में तेजी के 3 कारण…
- अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा है। ऐसे में लोग सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं।
- डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है।
- शादियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. 34 खिलाड़ियों को मिला BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट; श्रेयस-ईशान की वापसी, रोहित-विराट A+ में बरकरार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 34 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा A+ ग्रेड में बरकरार रहेंगे। शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन समेत पिछली लिस्ट के 5 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।

पढ़ें पूरी खबर…
5. ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का ब्रेन स्ट्रोक से निधन; भारत में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। इटैलियन मीडिया के मुताबिक पोप की मृत्यु ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई। वे इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे। पोप पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे रहे थे। सोमवार रात वेटिकन में पोप का शव ताबूत में रखा गया। पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 4 दिन बाद होगा। पोप के निधन पर भारत में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा। पहले दो दिन का शोक 22 और 23 अप्रैल को, जबकि तीसरे दिन का राजकीय शोक अंतिम संस्कार वाले दिन रहेगा।

पढ़ें पूरी खबर…
6. मुर्शिदाबाद हिंसा, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-क्या राष्ट्रपति को आदेश दें, केंद्रीय बलों की तैनाती से इनकार किया सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की याचिका पर आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने अपील की थी कि मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद कोर्ट इस पर फैसला ले। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 11-12 अप्रैल को हिंसा हुई थी, जिसमें 3 लोग मारे गए थे।
बेंच की टिप्पणी: जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा, ‘क्या आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को इसे लागू करने का आदेश भेजें? हम पर दूसरों के अधिकार क्षेत्र में दखलअंदाजी के आरोप लग रहे हैं।’ जस्टिस गवई अगले महीने CJI बनने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
7. पुलिस बोली- कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या पत्नी ने की, खाना खाते वक्त चाकू से 10-12 वार किए कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पत्नी पल्लवी हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के वे इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए।
बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश: बिहार के मूल निवासी प्रकाश ने 1981 बैच के IPS थे। प्रकाश ने अपना करियर हरपनहल्ली (तत्कालीन बेल्लारी जिला) में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के तौर पर शुरू किया था। वे मार्च 2015 में कर्नाटक के DGP नियुक्त हुए और 2017 में रिटायर हुए थे। पढ़ें पूरी खबर…
8. IPL 2025: गुजरात ने कोलकाता को 39 रन से हराया; पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची GT

गुजरात टाइटंस(GT) ने IPL के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इसी के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।
मैच के हाईलाइट्स: गुजरात से कप्तान शुभमन गिल ने 90, साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए। कोलकाता से वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे फिफ्टी लगाकर आउट हुए। अंगकृष रघुवंशी ने 27 और आंद्रे रसेल ने 21 रन बनाए। गुजरात से प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…
🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जम्मू-श्रीनगर हाईवे लगातार दूसरे दिन बंद: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; रामबन में बादल फटने और लैंडस्लाइड पर स्थानीय विधायक बोले- ऐसी त्रासदी कभी नहीं देखी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सिविल सर्विस डे: मोदी बोले- 1 हजार साल का भविष्य तय कर रहें, सरदार पटेल ने इसे ‘स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया’ कहा था (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: सुप्रीम कोर्ट बोला- अवमानना याचिका के लिए हमारी जरूरत नहीं: अटॉर्नी जनरल से मंजूरी लीजिए; भाजपा सांसद ने कोर्ट और CJI पर टिप्पणी की थी (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: जस्टिस वर्मा बेंच के मुकदमों की सुनवाई दोबारा होगी: 50 से अधिक मामले पेंडिंग, घर से ₹500-₹500 के अधजले नोटों से भरी बोरियां मिली थी (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: BJP के इकबाल सिंह होंगे दिल्ली के नए मेयर: AAP का चुनाव से किनारा, कहा- चार इंजन वाली सरकार चलाए BJP, अब बहाना नहीं चलेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- कंट्रोवर्सी: समय रैना ने नेत्रहीन नवजात का मजाक उड़ाया: बच्चे को ₹16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत; सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हम इनसे परेशान (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: दिल्ली कोर्ट में मुजरिम-वकील ने जज को धमकाया: कहा- बाहर मिल, देखते हैं घर कैसे जिंदा जाती हो; चेक बाउंस केस में सुनाया था फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…
हेलिकॉप्टर से हुई मार्शमैलो की बारिश

अमेरिका के मिशिगन के एक पार्क में हेलिकॉप्टर से मार्शमैलो बरसाए गए। वसंत के मौसम में होने वाला ये इवेंट 30 साल से चला आ रही है। हेलिकॉप्टर से गिराए गए मार्शमैलौ खाने के लिए नहीं होते। बच्चे इन्हें इकट्ठा कर प्राइज बैग में रखते हैं, फिर गिफ्ट के बदले एक्सचेंज करते हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष राशि वालों को तनाव से राहत मिलेगी। मिथुन राशि वालों की नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…