Fazilka, Three Acre, Wheat Crop Destroyed,  Fire Accident | Rampura Village | फाजिल्का में गेहूं के खेत में लगी आग: साढ़े तीन एकड़ फसल जली, फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने पाया काबू – Fazilka News

Actionpunjab
2 Min Read


आग लगने के बाद गेहूं की फसल जलकर राख।

फाजिल्का के गांव रामपुरा में मंगलवार को अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि कुछ समय में उसने करीब साढ़े तीन एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले लिया और फसल जलकर राख हो गई l लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची

.

जानकारी देते हुए हरनेक सिंह ने बताया कि उनकी गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि करीब तीन से साढे तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण सामने नहीं आ पाए l जिस समय आग लगी बिजली की सप्लाई भी बंद थी l

फायर विभाग से पहले ग्रामीणों ने पाया काबू

उनका कहना है कि सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई थी l फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ी के आने से पहले स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर आग पर काबू पा लिया l जबकि आग बुझाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची l लेकिन इसके बावजूद साढे तीन एकड़ फसल का नुकसान हो गया l

उन्होंने कहा कि गरीब किसान का आर्थिक स्तर पर काफी नुकसान हो गया है l इसको लेकर उनके द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है l

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़।

आग की घटनाएं बढ़ने से गाड़ियां कम

उधर फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि एक समय पर आग की घटनाएं बढ़ने के चलते गाड़ियां फील्ड में आग बुझाने के लिए चली जाती हैं l जिस वजह से समय पर गाड़ी नहीं पहुंच पाती l अन्यथा शिकायत मिलने के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज दी जाती है l ताकि किसान की फसल को बचाया जा सके l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *