अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। 16वीं शताब्दी में बने इस महल के सूरजपोल गेट पर हथिनी चंदा और पुष्पा ने लोक कलाकारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
.
वेंस फैमिली को आमेर घुमाने वाले गाइड दीपक वर्मा ने बताया कि उन्होंने ‘महल को ऐसे देखा जैसे अपना घर हो’। उनका दौरा 25 मिनट का था, लेकिन महल के इतिहास और संस्कृति को जानने में वे इतना खो गए कि पूरे 55 मिनट रुक कर मेहमानवाजी का आनंद लिया। जेडी वेंस को उनकी पत्नी उषा ने पर्सनल गाइड की तरह आमेर महल की जानकारी दी।
भास्कर ने गाइड दीपक वर्मा से बात कर वेंस फैमिली की इस स्पेशल विजिट की खास बातें जानी…
25 मिनट रुकना था, महल देख 55 मिनट तक घूमते रहे

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह सपरिवार आमेर महल देखने पहुंचे।
भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में गाइड दीपक वर्मा ने बताया कि वेंस फैमिली का महल के अंदर सिर्फ 25 मिनट का शेड्यूल था। लेकिन, उन्होंने पूरे 55 मिनट आमेर महल में गुजारे। करीब पौने 10 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद आमेर के कोने-कोने में वेंस फैमिली ऐसे घूमी, जैसे वे अमेरिका में अपने घर में घूम रहे हों। उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा ने किसी वीवीआईपी की तरह नहीं बल्कि एक उत्सुक पर्यटक की तरह आमेर महल विजिट किया।

वेंस फैमिली का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी।
गणेश पोल को देखकर मुंह से निकला ‘Wow’ दीपक ने बताया कि गणेश पोल को देखकर वेंस दंपती के मुंह से एक ही शब्द निकला- ‘Wow’। आमेर किले में तीन महल हैं- जय मंदिर जिसे शीश महल कहते हैं, इसके सामने सुख निवास और तीसरा जय मंदिर के ऊपर हॉल ऑफ ग्लोरी जिसे यश मंदिर कहते हैं। तीनों महल में करीब 15 मिनट बिताए।
इसके बाद गणेश पोल पर बनी फ्रेस्को शैली की चित्रकारी को देखकर दोनों सम्मोहित हो गए। गाइड दीपक ने जब उन्हें बताया कि यह 300 साल पुरानी पेंटिंग है, इसे आज तक रिस्टोर नहीं किया गया। यह विशेषता सुनने के बाद वेंस दंपती ने उस पेंटिंग के पास पर्सनल फोटो भी क्लिक किए।

आमेर का गणेश पोल, जहां चित्रकारी देखकर वेंस दंपती अभिभूत हो गए।
400 साल पुराने बिना बिजली के फाउंटेन देख हैरान हुए वेंस दंपती गाइड दीपक ने बताया कि मैंने उन्हें विस्तार से आमेर महल को बनाने के पीछे की कहानी बताई। इसकी वास्तुकला के बारे में भी बताता चला गया। खासकर बिना किसी बिजली के रियासत काल में इतनी ऊंचाई पर फाउंटेन चलने की इंजीनियरिंग को जानकर वो हैरान रह गए।
उनकी पत्नी उषा ने आमेर महल के शीश महल में लगी पेंटिंग्स को बारीकी से निहारा। शीश महल में लगे खास रंगीन शीशे से लेकर इनको बनाने की कहानी पूछी। दोनों ने शीश महल में करीब 15 से 20 मिनट गुजारे।

शीश महल के सामने बने चारबाग में लगा यह फाउंटेन भी आमेर महल बनने के दौरान का है। उस जमाने में यह बिना बिजली के संचालित होता था।
वेंस ने गाइड से पूछा- क्या कभी किसी ने यहां आक्रमण नहीं किया? गाइड दीपक ने बताया कि आमेर महल घूमने के दौरान वेंस दंपती ने रोचक सवाल किया। जेडी वेंस ने पूछा- आमेर महल पर कभी किसी ने आक्रमण किया है या नहीं? इस पर दीपक ने बताया कि आमेर महल पर कभी किसी ने आक्रमण नहीं किया? इसके जवाब में दीपक ने कहा- नहीं, महल पर कभी कोई आक्रमण नहीं हुआ।
वहीं उनकी पत्नी उषा ने पूछा कि रॉयल फैमिली इस महल में कब तक रही। दीपक ने उन्हें जवाब दिया कि रॉयल फैमिली यहां साल 1727 ईस्वी तक रही। उसके बाद महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने यहां से राजधानी आमेर से जयपुर को बना लिया था। यहां से आगे बढ़ने पर उन्होंने गणेश पोल पर बांसुरी वादन और रावण हत्था के संगीत का लुत्फ उठाया। अपने बच्चों को भी वाद्य यंत्रों के बारे में बताया।

आमेर महल में लोक कलाकारों का डांस देखते वेंस दंपती और उनके बच्चे।

आमेर महल की छत से जाकर दृश्य निहारते जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस।
उषा वेंस ने पूछा- रानियों की बारादरी मंडप की कहानी शीश महल में जाने से पहले बारादरी और 27 कचहरी का विजिट किया। यहां की जालियों से केसर क्यारी को निहारा। गणेश पोल से निकलने के दौरान पर्सनल फोटोग्राफर ने पूरी फैमिली की फोटो ली। वेंस की पत्नी उषा ने दीपक को बुलाया और बारादरी के बारे में पूछा कि इसकी क्या खासियत है?
दीपक ने उन्हें बताया कि ये एक तरह से क्वींस यानी रानियों के लिए बनाए गए कोटेज हैं। इनके 12 दरवाजे हैं। यहां सारी रानियां एक साथ रहा करती थीं। उषा ने वहां के कॉरिडोर के बारे में सवाल किया कि ये इतने संकरे क्यों हैं? तो गाइड दीपक ने जवाब दिया- सुरक्षा की वजह से संकरा बनाया गया था।

आमेर महल में बने मंदिर की तरफ जाती जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस।
सुहाग मंदिर में बच्चों के साथ गए पति-पत्नी जेडी वेंस अपने बेटे विवेक को लेकर सुहाग मंदिर खुद ही चले गए। कुछ देर बाद उनकी पत्नी उषा भी उनके पीछे सुहाग मंदिर की ओर गईं। वहां से नीचे आने के बाद दीपक ने उन्हें शीश महल की खूबसूरती, बनने की कहानी, खासियत, शिल्प और इंजीनियरिंग के बारे में बताया। इसके बाद बच्चों को पानी पिलाकर इन महलों की भव्यता और शिल्पकला को निहारते रहे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के साथ गाइड दीपक वर्मा।
पत्नी उषा बनीं वेंस की गाइड गाइड दीपक ने बताया कि वेंस फैमिली की सुरक्षा तीन लेयर्स में थी। उनके 20 फीट के दायरे के पास आने की इजाजत नहीं थी। वेंस फैमिली को किसी चीज के बारे में सवाल पूछना होता था तो उनका सिक्योरिटी चीफ मैसेज करता। जिसके बाद दीपक उषा वेंस के पास जाकर सवाल का जवाब देते। दीपक ने बताया कि सवाल का जवाब जानने के बाद उषा वेंस ही अपने पति जेडी वेंस को एक गाइड की तरह उस जानकारी या इतिहास के बारे में बताती।

…………………
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले-भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी: वेंस ने परिवार समेत आमेर फोर्ट देखा; बेटी को गोद में लेकर घूमे

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को जयपुर में एक बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए हैं कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड समझौता हो सकता है…(CLICK कर पढ़ें)