Haryana Fatehabad 11 Year Old Girl Rape 7 Minor Youths Accuse Arrest Update | फतेहाबाद में 11 वर्षीय बच्ची से रेप: 7 नाबालिग लड़कों ने की वारदात, गिरफ्तार; खेलने के बहाने ले गए खाली प्लॉट में – Fatehabad (Haryana) News

Actionpunjab
3 Min Read



हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 11 साल की एक बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। इस वारदात काे अंजाम देने वाले सात आरोपी 12 से 17 साल की उम्र के हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है।

.

बच्ची की मां की शिकायत पर आज पुलिस ने सात नाबालिग लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में आरोपी बच्ची के साथ गलत हरकत करते नजर आ रहे हैं।

बुआ के साथ आई भी बच्ची जानकारी के अनुसार, पीड़िता बचपन से अपने चाचा के पास भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी। 11 अप्रैल को वह अपनी बुआ के साथ भूना आई थी। 16 अप्रैल को पड़ोस का 16 साल का लड़का उसे खेलने के बहाने खाली प्लॉट में ले गया।

वहां पहले से मौजूद छह लड़कों ने बच्ची को अर्धनग्न कर रेप किया। बच्ची रोती रही, चिल्लाती रही। मगर आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते रहे। एक आरोपी वीडियो भी बनाता रहा।

19 अप्रैल को लौट गई सिवानी क्षेत्र के गांव 19 अप्रैल को बच्ची अपनी बुआ के साथ चाचा के घर लौट गई। 20 अप्रैल को वीडियो वायरल हुआ। बच्ची के माता-पिता ने आरोपियों के परिवार से बात की। मगर उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की।

बच्ची की बदनामी का हवाला देकर 50 हजार रुपए का दंड लगाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई। परिवार पर दबाव भी बनाया गया। मगर भीम आर्मी के सदस्यों एडवोकेट कुलदीप सिंह, हरपाल बौद्ध, दिनेश बौद्ध और रमन सिंह ने इसका विरोध किया। बच्ची की मां से पुलिस में लिखित शिकायत करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सातों लड़कों को हिरासत में लिया।

घटनास्थल पर पहुंची जांच अधिकारी भूना थाना इंचार्ज सुरेंद्रा ने बताया कि वीडियो सामने आते ही इस मामले में कार्रवाई की गई। महिला जांच अधिकारी शकुंतला देवी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफआईआर दर्ज कर सातों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर नरसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *