Dainik Bhaskar Morning News Brief; Pahalgam Terror Attack | UPSC CSE Result – Gold Price | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: J&K में आतंकी हमला, नाम पूछकर गोली मारी; सोना पहली बार ₹1 लाख पहुंचा; हाईकोर्ट बोला- रामदेव का बयान माफी लायक नहीं

Actionpunjab
12 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Pahalgam Terror Attack | UPSC CSE Result Gold Price

15 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की रही, जिसमें 6 राज्यों के 25 लोग और 2 विदेशी नागरिक मारे गए। एक खबर एक खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही, 10 ग्राम सोना की कीमत पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंची है।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका ED की ओर से भेजे गए 9 समन के खिलाफ है।
  2. प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ‘उद्घोष यात्रा’ शुरू करेंगे। 1 महीने में 50 जनसभाएं करेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. J&K में जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें, आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी

पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में यह घटना हुई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में यह घटना हुई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक UAE और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को गोली मारी। इससे पहले 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हुए थे।

बैसारन घाटी को मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं: अधिकारियों के मुताबिक, हथियारबंद आतंकी बैसारन में घुसे। इसके बाद खाने-पीने की दुकानों के पास घूम रहे और घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे। बैसारन पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ये इलाका घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह जगह पर्यटकों और ट्रैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है।

घटना से जुड़े अहम अपडेट्स…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौट आए हैं।
  2. मोदी आज केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक में शामिल होंगे।
  3. गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ मीटिंग की।
  4. NIA की टीम आज हमले की जांच के लिए पहलगाम पहुंचेगी।
  5. दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें पूरी खबर…

2. उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कुछ नहीं, सांसद असली मालिक

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17 अप्रैल को कहा था कि अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17 अप्रैल को कहा था कि अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में कहा, ‘संसद सर्वोच्च है और उसके ऊपर कोई नहीं हो सकता। सांसद ही असली मालिक हैं, वही तय करते हैं कि संविधान कैसा होगा।’ 17 अप्रैल को धनखड़ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का काम ऐसा है, जैसे वो सुप्रीम संसद हो।

धनखड़ के बयान की वजह: धनखड़ का यह बयान तब आया है, जब सुप्रीम कोर्ट में BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान का मामला पहुंचा है। दुबे ने कहा था कि मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं। ऐसे में CJI किसी राष्ट्रपति को निर्देश कैसे दे सकते हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर और राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की सीमा तय कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल की तरफ से भेजे गए बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा। इस फैसले के बाद निशिकांत दुबे और जगदीप धनखड़ ने बयान दिए। पढ़ें पूरी खबर…

3. सोना पहली बार ₹1 लाख के पार; इस साल ₹1.10 लाख तक जा सकते हैं दाम 10 ग्राम सोने की कीमत ₹3000 हजार बढ़कर 1 लाख 1 हजार 350 रुपए हो गई है। सोना पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंचा है। इस साल 112 दिन में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 23,838 रुपए बढ़ा है। 1 जनवरी से अब तक सोने के दाम ₹23,838 बढ़ चुके हैं। सोना साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

4. हाईकोर्ट बोला- शरबत पर रामदेव का बयान माफी लायक नहीं, अपने विचार अपने तक रखें

बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को पतंजलि के शरबत की लॉन्चिंग की थी। इस दौरान VIDEO में उन्होंने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया था।

बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को पतंजलि के शरबत की लॉन्चिंग की थी। इस दौरान VIDEO में उन्होंने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव के वीडियो पर नाराजगी जताई, जिसमें रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया था। जस्टिस अमित बंसल ने कहा, ‘यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरआत्मा झकझोर दी।’ रामदेव ने कहा कि हम ऐसे सभी VIDEO हटा लेंगे, जिनमें धार्मिक टिप्पणियां की गई हैं।

हाईकोर्ट में मामला कैसे पहुंचा: बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को कहा था, ‘एक कंपनी शरबत बनाती है। उससे जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद चल रहा है, वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है।’ इसके खिलाफ रूह अफजा शरबत बनाने वाली कंपनी हमदर्द ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। पढ़ें पूरी खबर…

5. अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी, वेंस ने परिवार समेत आमेर फोर्ट देखा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले-भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी. वेंस ने परिवार समेत जयपुर का आमेर फोर्ट देखा. आज ताजमहल देखने जाएंगे। इससे पहले वेंस ने पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। वे आज ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।

अमेरिका-भारत ट्रेड डील की शर्तें फाइनल: अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToRs) कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ये जानकारी दी। जेडी वेंस ने कहा, ‘यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा।’ पढ़ें पूरी खबर…

6. UPSC सिविल सर्विसेज का रिजल्‍ट जारी: प्रयागराज की शक्ति दुबे पहले, गुजरात की हर्षिता गोयल दूसरे नंबर पर

UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी किया। पहले नंबर पर प्रयागराज की शक्ति दुबे, दूसरे पर गुजरात की हर्षिता गोयल और तीसरे पर महाराष्ट्र के अर्चित पराग डोंगरे हैं। UPSC में 1009 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं। 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए थे।

टॉप 25 कैंडिडेट्स में 11 महिलाएं और 14 पुरुष: UPSC टॉपर्स के टॉप 5 में 3 लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं। UPSC ने कहा कि टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है।

पढ़ें पूरी खबर…

7. IPL-2025: दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया; पोरेल और राहुल ने फिफ्टी लगाई

राहुल और पोरेल ने 69 रन की पार्टनरशिप की।

राहुल और पोरेल ने 69 रन की पार्टनरशिप की।

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के 40वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

मैच के हाईलाइट्स: दिल्ली से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। लखनऊ से ऐडन मार्करम ने 52, मिचेल मार्श ने 45 और आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए। मार्करम ने 2 विकेट भी लिए। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अगले हफ्ते सुनवाई करेगा: कहा था- गृह युद्ध के लिए CJI जिम्मेदार; सोशल मीडिया से वीडियो हटाने की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
  2. इंटरनेशनल: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को होगा: निधन के बाद पोप की पहली तस्वीर सामने आई; ताबूत के पास प्रार्थनाएं की गईं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: जम्मू-कश्मीर के रामबन में CM उमर की गाड़ी रोकी: महिलाएं हाथ जोड़कर रोने लगीं, कहा- बाढ़ और लैंड स्लाइड के बाद जिंदगी बदहाल हुई (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन: उपराष्ट्रपति बोले- संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को समझाना होगा, वरना कड़वी दवा का स्वाद चखना होगा (पढ़ें पूरी खबर)
  5. कंट्रोवर्सी: अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा- गुस्से में पूरे ब्राह्मण समाज को बोल दिया बुरा, अपनी मर्यादा भूल गया, भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा (पढ़ें पूरी खबर)
  6. क्राइम: एयरफोर्स अफसर का दावा झूठा, CCTV में पहले हमला करते दिखा: युवक को धकेला-पीटा, पत्नी बहस करती दिखीं; पुलिस बोली- रोड रेज का मामला (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: पहली बार पुतिन के बेटे की तस्वीर सामने आई: टेलीग्राम चैनल ने दो फोटो जारी की; 4 साल का एक छोटा भाई भी (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने केस किया: अमेरिकी सरकार ने 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग पर रोक लगाई थी (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

फिश टैंक में वॉक पर जाती हैं मछलियां

ताइवान के एक युवक ने गोल्डफिश को टहलाने के लिए ट्रांसपेरेंट टैंक बनाया है। यह टैंक बैटरी से चलने वाले फिल्टर और ऑक्सीजन से लैस है। वह इसे बैकपैक की तरह पहनकर गोल्डफिश को सैर पर भी ले जाता है।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

वृष राशि वालों की नौकरी में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। मिथुन राशि वालों को प्रमोशन मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *