राम चंद्र सैनी | फतेहपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में बिजली की स्पार्किंग से खेतों में आग लग गई।
फतेहपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली की स्पार्किंग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। धाता और जाफरगंज थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट की लाइन से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।
धाता थाना क्षेत्र के खरसेडवा गांव में कपिल मुनि की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। तेज हवा के कारण आग ने महावीर बेनीपुर गांव के खेतों को भी चपेट में ले लिया। यहां करीब दो बीघा खड़ी फसल नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले हार्वेस्टर से 20 बीघा गेहूं की कटाई की गई थी। खेतों में पशुओं के लिए छोड़ा गया भूसा भी जलकर राख हो गया।

फतेहपुर में बिजली की स्पार्किंग से खेतों में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने पाया काबू जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव में भी आग ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया। यहां नंदकिशोर के पांच बीघा और रंग बहादुर के दो बीघा गेहूं की फसल जल गई। कोरवल, रेवरी और बारा गांव के ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।