VHP’s demand: Eliminate terrorist bases from their roots | विहिप की मांग: आतंकी अड्‌डों को जड़ से खत्म करें: जालोरी गेट चौराहा पर प्रदर्शन कर फूंका आतंकवाद का पुतला, किया हनुमान चालीसा पाठ – Jodhpur News

Actionpunjab
2 Min Read



कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को जालोरी गेट चौराहा पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। आतंकवादी हमले में काल के ग्रास बने भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

.

प्रांत प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि विहिप प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम गोयल की अगुवाई और साध्वी प्रिया शरण व साध्वी गंगानाथ के सानिध्य में बड़ी संख्या में बजरंग दल विहिप कार्यकर्ताओं ने चौराहा पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

प्रांत अध्यक्ष डॉ. गोयल ने कहा कि देश के एक प्रांत में धर्म नाम पूछकर गोलीबारी करते हुए आतंकियों ने स्पष्ट कर दिया कि वो किसे निशाना बनाना चाहते थे। ऐसे में अब सरकार को आरपार की लड़ाई का ऐलान कर आतंक के हर अड्डे पर गोलियों की बौछार कर इन्हें जड़ मूल से समाप्त कर देना चाहिए।

इनके साथ मिले हर स्थानीय देशद्रोही को भी मौत के घाट उतारा जाना चाहिए। तभी आगे से कोई उनकी मदद को आगे नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि बिना स्थानीय मदद के इतना बड़ा हमला मुमकिन नहीं था। इसलिए पहले उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो, जो इस हमले में छद्म रूप से मदद कर रहे हैं। विहिप के पंडित राजेश दवे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से आर्थिक बहिष्कार की बात करते हुए कहा कि अब जब वो लोग धर्म पूछ कर गोली मार रहे हैं, तो हमें भी नाम पूछकर खरीदारी करने की जरूरत है।

विभाग मंत्री विक्रांत अग्रवाल ने बताया कि चौराहे पर आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए मानव श्रृंखला बनाई और पुतला फूंक कर आक्रोश जताया। तत्पश्चात हमले में कालग्रास बने लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर हनुमान चालीसा और शांति पाठ किया गया। प्रदर्शन में विहिप के महेंद्र उपाध्याय, महेंद्रसिंह राजपुरोहित, तरुण सोतवाल, विक्रम परिहार, रोहित चितारा, अंकित मालवीय, सुरेन्द्र प्रजापत प्रेक्षा रामावत, कनिष्का सोनी, मानसी उपाध्याय, प्रियंका बाहेती सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *