Expressed anger by burning the effigy of terrorism | पहलगाम हमले के विरोध में जलाया आतंकवाद का पुतला: मृतकों को दी श्रद्धांजलि, विहिप – बजरंग दल ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read



जयपुर में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से पिंजरापोल गोशाला पर पहलगाम हमले के मृतकों श्रद्धांजलि अर्पित की और इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका । सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने घटना के खिलाफ नारे लगाते हुए रोष प्रकट किय

.

सांगानेर जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवादियों के दोबारा लौटने का दुस्साहस ना हो सके।

उन्होंने कहा आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता, उस हर आतंकी का मजहब अवश्य होता है, यह साफ साफ़ दिखाई देता है। भारत के धर्म विशेष के ठेकेदार नेता इस निर्मम नरसंहार पर क्यों चुप्पी साधे हैं? वे वक्फ एक्ट का झूठा डर दिखाकर तो पूरे देश में अफरा तफरी मचा सकते हैं। लेकिन, कश्मीर घाटी में मारे गए इन मासूम हिंदू यात्रियों की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरने का साहस नहीं कर सकते। यह स्थिति अच्छी नहीं है, इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। पूरा देश इस समय गुस्से में है। हमें हमारी भारतीय सेनाओं पर पूरा भरोसा है वह पूर्ण तौर से सक्षम है ऐसी आतंकी गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *