Pahalgam Attack Update; Haryana Navy Officer Vinay Narwal| Karnal News | हरियाणा में शहीद के पिता बोले- दुखों का पहाड़ टूटा: अभी तो टेंट का सामान भी नहीं उठा; पहलगाम में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के सिर में गोली मारी – Karnal News

Actionpunjab
5 Min Read


मीडिया से बात कर अपनी बात रखते विनय नरवाल के पिता राजेश कुमार।

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश कुमार ने गुरुवार को अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभी तो घर से टेंट का सामान भी ढंग से नहीं उठा था कि परिवार पर दुखों का इतना बड़ा पहाड़ टूट पड़ा।

.

हालांकि, उन्होंने मामले में सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है और आगे भी मामले में न्याय करेगी, लेकिन इस हमले के घाव कभी नहीं भर सकते।

इधर, शहीद की बहन सृष्टि ने सोशल मीडिया पर उनके भाई और भाभी की फर्जी वीडियो वायरल करने को लेकर नाराजगी जताई। वहीं, सोनीपत की एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्र करनाल पहुंचे और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद का एक चित्र भी भेंट किया।

शहीद के पिता को घर पहुंचकर चित्र भेंट करता छात्र।

शहीद के पिता को घर पहुंचकर चित्र भेंट करता छात्र।

शहीद के पिता ने क्या-क्या कहा…

  • सरकार अपना काम कर रही: राजेश कुमार ने कहा कि सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है। उन्होंने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार अच्छे से अपना काम आगे भी करेगी। जो भी हुआ वह एक दुखद घटना है। मुझे खुद लगा। जिसे चोट लगती है, दर्द उसी को होता है। आज मुझे चोट लगी है तो मेरे साथ पूरा देश खड़ा है।
  • विनय बहुत होनहार था: उन्होंने कहा- विनय बहुत होनहार था और ऐसा बच्चा रेयर ही पैदा होता है। विनय बहादुरी के साथ आतंकियों के सामने खड़ा था। जो घटना हुई है, वह समय का फेर है। समय बलवान होता है।
  • केवल हम पर नहीं, पूरे देश पर दुखों का पहाड़ टूटा: अभी तो यहां से टेंट का सामान भी ढंग से उठा नहीं था, लेकिन दुखों का इतना बड़ा पहाड़ टूटा है। मुझ अकेले पर नहीं, पूरे देश पर टूटा है। यह दुख न तो कभी भुलाया जा सकेगा और न ही इसके जख्म कभी भरेंगे। जान कोई किसी की नहीं बचा सकता। वह प्रभु के हाथ में होता है।
शहीद की बहन ने गलत जानकारी फैलाने पर आपत्ति जताई।

शहीद की बहन ने गलत जानकारी फैलाने पर आपत्ति जताई।

बहन सृष्टि बोली- बिना पुष्टि के खबर न चलाएं इधर, विनय की बहन सृष्टि नरवाल ने फेक वीडियो को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- मीडिया से रिक्वेस्ट है कि बिना जांच किए और परिवार से बिना पूछे कोई भी न्यूज न चलाए। अगर कुछ चला रहे हैं तो उसकी एक बार पुष्टि जरूर कर लें। झूठी सूचना न फैलाएं। मेरा भाई मेरे लिए सबकुछ था और वह एक सम्मान का हकदार है। इसलिए कोई भी गलत इन्फॉर्मेशन न डाले।

सोनीपत की यूनिवर्सिटी से शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे छात्र।

सोनीपत की यूनिवर्सिटी से शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे छात्र।

सोनीपत से श्रद्धांजलि देने पहुंचे छात्र वहीं, शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सोनीपत की एसआरएम सोनीपत यूनिवर्सिटी के करीब 40 छात्र करनाल में उनके घर पहुंचे। इनमें 2 NCC के छात्र भी थे, जिनके हाथों में पुष्प चक्र थे। एक छात्र के हाथ में फ्रेम ले रखा था, जिसमें शहीद विनय का फोटो लगा हुआ था।

सभी छात्रों ने विनय के पिता राजेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। छात्र जिस चित्र को साथ लेकर आए थे, उसी पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने विनय को श्रद्धांजलि दी।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰

ये खबरें भी पढ़ें…

पहलगाम आतंकी हमला, हरियाणा में पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन:पंजाब में अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिक वतन लौट रहे; हिमाचल में बाजार बंद रहे

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का पूरे देश में विरोध हो रहा है। हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों ने रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से इसका बदला लेने की मांग की। झज्जर में वकीलों ने कामकाज सस्पेंड रखा। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा CM के सामने लेफ्टिनेंट की बहन का गुस्सा फूटा:बोलीं- डेढ़ घंटे कोई मदद करने नहीं आया; पत्नी पार्थिव देह का चेहरा निहारती रहीं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन सृष्टि का हरियाणा के CM नायब सैनी के सामने गुस्सा फूट पड़ा। सृष्टि ने CM को कहा कि डेढ़ घंटे तक कोई वहां नहीं आया। अगर आर्मी आसपास होती तो विनय बच सकता था। मुझे इंसाफ चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *