Jind woman gang rape girl daughter murdered raped buried crematorium|Haryana | जींद में मां के साथ गैंगरेप, बेटी का मर्डर: बिना पोस्टमॉर्टम श्मशान में दबाया, प्रशासन ने निकलवाया, कूड़े के ढेर पर बेसुध मिली मां – Jind News

Actionpunjab
2 Min Read


रात 9 बजे श्मशान से शव निकालते पुलिस व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट।

हरियाणा के जींद में एक महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाए बिना ही उसे श्मशान में दबा दिया। प्रशासन को जैसे ही इस मामले का पता चला तो उन्होंने श्मशान में जाकर ड्यूटी मजिस्ट

.

जानकारी के अनुसार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक 35 साल की महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका परिवार कूड़ा बीनने का काम करता है। मंगलवार की रात को उसके पति का पड़ोसी झुग्गी वाले अमित के साथ झगड़ा हो गया। उसके पति को चोट भी आई लेकिन पुलिस में शिकायत दी तो समझौता करवा दिया गया।

जींद में श्मशान घाट में खड़ी पुलिस।

जींद में श्मशान घाट में खड़ी पुलिस।

चारों आरोपियों ने किया गैंगरेप उसके बाद रात को उसका पति बाहर चला गया तो वह अपने तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रही थी। आरोपी अमित तीन युवकों को साथ लेकर आया उसे बेसुध कर के उसे और उसकी पांच साल की बच्ची को उठा ले गया। कूड़े के ढेर की तरफ ले जाकर उसकी पांच साल की बच्ची की गला घोटकर हत्या कर दी और उसके साथ चारों आरोपियों ने गैंगरेप किया।

वह पूरी रात बेसुध हालत में कूड़े के ढेर पर ही पड़ी रही। सुबह किसी ने उसे देखा और झोपड़ी में छोड़ गए। उसके होश में आने से पहले ही उसकी बच्ची को श्मशान में ले जाकर दफना दिया। गुरुवर को उसे होश आया तो उसने अपने पति को सारी बातें बताई।

इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में श्मशान घाट से शव को निकलवाया गया। शहर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मर्डर, गैंग रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *