पठानकोट में नशे के खिलाफ रैली निकालते लोग
पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत पठानकोट में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस रैली में हिस्सा लिया।
.
डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल ने कहा कि समाज में नशे का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज से नशे को पूरी तरह खत्म करना है।
एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पठानकोट पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में अब तक करीब 150 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
जिला प्रशासन का मानना है कि इस तरह की जागरूकता रैलियों से समाज के हर वर्ग को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी। पुलिस और प्रशासन नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी ओर एसएसपी ने कहा कि हमारे समाज में नशे का कोई स्थान नहीं है। समाज में से हमें नशे को निकाल कर बाहर करना है। इस रैली का सीधा-सीधा संदेश यही है।