Last rites of 5 bodies of Banswara | बांसवाड़ा के 5 शवों का अंतिम संस्कार: हादसे के 5 दिन बाद मिले परिजनों को शव, वीएस हॉस्पिटल के पीछे के संस्कार – Banswara News

Actionpunjab
1 Min Read



प्लेन क्रेश हादसे में मृतक जिनका अंतिम संस्कार किया गया।

अहमदाबाद में गत 12 जून को हुई प्लेन क्रेश हादसे में बांसवाड़ा से 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद परिजनों को डीएनए सेंपल टेस्ट के बाद मंगलवार को शव सुपुर्द किए। जिसके बाद शाम को करीब 7 बजे शव को अहमदाबाद के वीएस हॉस्पिटल के पीछे बने श्मशान घा

.

परिजनों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बुधवार सुबह अस्थि संग्रहित कर परिजन बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि इस भयावह हादसे में देश भर के करीब 275 लोगों की मौत हुई। जिसमें प्लेन में 241 सवार लोगों की मौत हुई। इस हादसे में बांसवाड़ा के 5 लोग जिसमें 45 वर्षीय डॉ प्रतीक जोशी, 40 वर्षीय डॉ कौमी व्यास, 6 साल की मियारा जोशी और 4 साल के प्रद्युत और नकुल की लंदन जाने के दौरान मौत हुई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *