Blockade in every police station area in Deeg district deeg nakabandi hariyana uttr prdesh | डीग जिले के हर थाना इलाके में नाकाबंदी: आने-जाने वाले वाहनों को किया जा रहा चेक, शांति व्यवस्था बनी रहेगी और असामाजिक तत्वों पर लगेगी लगाम – Bharatpur News

Actionpunjab
1 Min Read


वाहनों को चेक करते पुलिसकर्मी।

डीग जिला एसपी के निर्देश के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी की जा रही है। हर थाने की पुलिस बॉर्डर इलाकों में बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को चेक कर रही है। यह अभियान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाया जा रहा है। इससे

.

एसपी राजेश मीणा ने बताया कि कल देर शाम में जिलेभर के सभी थानों ने अपने-अपने इलाके में नाकाबंदी की इस दौरान हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेक किया गया। यह अभियान डीग जिले के अंदर शांति व्यवस्था कायम रखने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है। जिले के हर थाना पुलिस को नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं।

डीग जिले के कई इलाके उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के बॉर्डर से मिलते हैं। इसलिए डीग जिला पुलिस इस तरह का अभियान समय-समय पर चलाती रहती है। कल फिर से यह अभियान शुरू किया गया है। इससे जिलेभर में शांति व्यवस्था कायम रहेगी साथ बदमाशों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

देखे नाकाबंदी से जुड़े फोटो।

कुम्हेर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी।

कुम्हेर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी।

गोपालगढ़ थाना पुलिस द्बारा की गई नाकाबंदी।

गोपालगढ़ थाना पुलिस द्बारा की गई नाकाबंदी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *