सिटी रिपोर्टर | ‘उसे दूं जो जान’, ‘ये कौन जो दिल में आ गया’, ‘ये वादा करो चांद के सामने…’ जैसे बॉलीवुड के पुराने गीतों पर श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। मौका था जेकेके में आयोजित गा मेरे मन गा के सीजन 4 ‘हसरत-ए-शाम’ का। अरुणाज गीत गाता चल की ओर से हुए
.
इस दौरान उन्होंने 1950 से 1980 के दशक के लगभग 30 गीत पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ देवरंजनी म्यूजिक स्कूल की निदेशक सरिता द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि कांता धवन, राजीव दीवान, महेश माहेश्वरी, अनुराग माहेश्वरी, आयुष कल्ला और रजनी कोठारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।