पराली के ढेर में आग लग को बुझाते हुए ग्रामीण।
बठिंडा के तलवंडी साबो उपमंडल के नथेहा गांव में मंगलवार को पेट्रोल पंप के सामने धान की पराली के ढेर में आग लग गई। यह दूसरी घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आग करीब 13 एकड़ में फैली पराली के गट्ठों में लगी।
.
गांववासियों, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आग जानबूझकर लगाई गई है। उनका कहना है कि घटनास्थल के पास न तो बिजली की तार है और न ही कोई मशीन चल रही थी।
एक दिन पहले भी लगी थी आग
इससे पहले कल भी इसी गांव में 10 एकड़ में फैली पराली में आग लगी थी। यह आग पेट्रोल पंप के नजदीक थी। इस पर 26 घंटे बाद काबू पाया जा सका था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही ने कहा कि पहले आग पर काबू पाना प्राथमिकता है। उसके बाद शिकायतों के आधार पर जांच की जाएगी।