4.50 lakh rupees snatched after assault | मारपीट कर 4.50 लाख रुपए छीने: जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार – Jodhpur News

Actionpunjab
1 Min Read



शहर के शास्त्रीनगर थाने में एक व्यक्ति से मारपीट करके 4.50 लाख रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

.

वैभव नगर में रहने वाले भवरसिह पुत्र आईदान ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया- तारघर तारघर स्थित एक चाय की दुकान पर मैं चाय पी रहा था। तब वहां शिवा नट अपनी टैक्सी लेकर आया तथा मुझे बोला कि अपना हिसाब करने के लिये मेरे साथ चल। वह हिसाब करने हेतु बरकतुल्लाह खॉ स्टेड़ियम साथ लेकर गए। वहा पर मेरा भाई बाबुलाल व मुकेश भी आ गए।

इस पर शिवा ने फोन कर बबलू, विजू, राजवीर नट, देवराज नट, अजय नट को बुला लिया। इसके बाद इन्होंने मुझे जबरदस्ती टैक्सी मे डाल लिया और नट बस्ती मे शिवा नट के घर लेकर गए।

वहां मेरे से4 लाख 50 हजार रुपये, मोबाइल फोन व घर की चाबी डरा धमकाकर मेरे से ले लिये व मुझे मारपीट कर कपड़े उतारकर बाथरुम मे बन्द कर ताला लगा दिया। कहा कि तेरे घर से और पैसे मंगा तभी तेरे छोडेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *