A woman was duped in Saharanpur on the pretext of marriage | सहारनपुर में शादी का झांसा देकर महिला से ठगी: विवाह वेबसाइट पर हुआ था रिश्ता, पीड़िता से ठगे 32 लाख, जयपुर का रहने वाला है आरोपी – Saharanpur News

Actionpunjab
3 Min Read



सहारनपुर में विवाह वेबसाइट के माध्यम से रिश्ते की आड़ में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। जयपुर निवासी युवक ने सहारनपुर की महिला को शादी का झांसा देकर करीब 32 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गौरव जैन के खिलाफ केस दर्ज कर

.

कोतवाली मंडी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अगस्त 2024 में एक विवाह वेबसाइट के जरिए उसकी बातचीत एक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को जयपुर के मालवीय नगर का निवासी बताया और कहा कि उसकी पहली पत्नी और बच्चे की मौत एक सड़क हादसे में हो चुकी है। उसने महिला से कहा कि यह उसकी दूसरी शादी होगी।

महिला ने बताया कि दोनों की शादी 18 अक्टूबर 2024 को जयपुर के एक पैलेस में तय हुई थी। लेकिन शादी से महज चार दिन पहले युवक ने बहाना बनाया कि दुबई में उसके जीजा की मृत्यु हो गई है, इस कारण शादी की तारीख टालनी पड़ेगी।

इस दौरान युवक ने महिला का विश्वास जीतकर अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 27 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा 5 लाख रुपये नकद भी लिए। युवक ने रकम यह कहकर ली कि उसका बैंक खाता बंद हो गया है और उसे चालू कराने के लिए पैसों की जरूरत है।

जब महिला ने और पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवक ने बातचीत बंद कर दी और शादी से भी मुकर गया। अब उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। महिला ने बताया कि युवक 2024 में सहारनपुर के एक होटल में रुका था, जहां उसने और उसके एक दोस्त ने अपनी आईडी भी जमा की थी।

पुलिस ने इस आधार पर आरोपी गौरव जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *