भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दादरी निवासी बॉक्सर अंशिका को फाइनल मुकाबले में विजेता घोषित करते हुए मैच रेफरी।
हरियाणा के चरखी दादरी निवासी बॉक्सर अंशिका ने जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में मेजबान जॉर्डन की बॉक्सर अललवनेश जाना को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस जीत से खे
.
पहले ही राउंड में जीत की हासिल बता दे कि अम्मान (जॉर्डन) में 17 अप्रैल से 1 मई तक अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें 80 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही होनहार मुक्केबाज अंशिका ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई।
खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन को फाइनल मुकाबले में भी जारी रखा और इस मुकाबले में जॉर्डन की बॉक्सर पर पहले ही राउंड में दनादन मुक्के बरसाते हुए उसे रिंग में टिकने नहीं दिया और मैच रेफरी ने 1 मिनट 36 सैकेंड में ही विजेता घोषित कर दिया। उनके गोल्ड मेडल जीतने पर खेल प्रेमियों ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मैच के दौरान जॉर्डन की बॉक्सर पर मुक्के बरसाते हुए भारतीय बॉक्सर अंशिका।
कजाकिस्तान बॉक्सर हरा फाइनल में पहुंची थी
अंशिका ने अपने पहले मुकाबले में फिलिपिन्स की अल्बोलिया फरहान को आरएससी के तहत पहले ही राउंड में पराजित कर भारत के लिए जीत हासिल की थी। बाद में सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाकिस्तान की कोंग्यरात एल नूरा से हुआ जिसमें काटे की टक्कर देते हुए 5-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। अब फाइनल में उसने जॉर्डन बॉक्सर पर जीत हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

जीत के बाद अंशिका को गोल्ड मेडल पहनाते हुए।
प्रतियोगिता से पहले भी किया शानदार प्रदर्शन
उन्होंने रोहतक स्थित साई एनसीओई में चयन प्रतियोगिता में भी पहले राउंड में ही आरएससी जीत दर्ज कर भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। वर्ष 2024 में भी अंशिका ने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था। खिलाड़ियों को मिलेगी प्रेरणा मुख्य कोच कप्तान सिंह ने कहा कि अंशिका की सफलता युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी और भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी। उसने देश के लिए स्वर्णिम सफलता हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश को अंशिका पर गर्व है ।

भारतीय बॉक्सर अंशिका ।
सम्मान समारोह किया जाएगा आयोजित कोच कप्तान सिंह ने बताया कि अंशिका चरखी दादरी में कलियाणा रोड़ सेक्टर-8 स्थित श्योनाथ नम्बरदार बॉक्सिंग अकादमी में अभ्यास करती है। अंशिका ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर सम्मान समारोह कर खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।