Jind Cement Trader Cyber ​​Fraud Google Search Toll Free Number|Haryana | जींद में सीमेंट-व्यापारी के साथ 4.50 लाख की ठगी: गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च कर मिलाई थी कॉल, सीमेंट के लिए की एडवांस-पेमेंट – Jind News

Actionpunjab
2 Min Read



साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हरियाणा के जींद में सीमेंट व्यापारी को गूगल से टोल फ्री नंबर सर्च सीमेंट कंपनी के पास कॉल करना महंगा पड़ गया और उसे 4 लाख 50 हजार 224 रुपए की चपत लग गई। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

करनाल के सेक्टर 13 निवासी सुनील कुमार ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जींद के गांव निर्जन में लखमीरवाला रोड पर विषणु बिल्डिंग मैटिरियल के नाम से दुकान की हुई है। उसको दुकान के लिए वंडर सीमेंट की जरूरत थी।

गूगल से नंबर सर्च कर मिलाया कंपनी में

इसलिए उसने गूगल से नंबर सर्च किया तो वंडर सीमेंट के नाम से मोबाइल नंबर आ गया। जब उस पर संपर्क किया तो सामने वाले ने बताया कि वह वंडर सीमेंट कंपनी गाजियाबाद से बोल रहा है। इस पर उसने सीमेंट के 640 बैग लेने के बारे में बातचीत की।

आरोपियों ने एक नंबर दिया और इस पर आरटीजीएस के जरिए एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा। उसने पेमेंट कर दी। इसके बाद आरोपी का फोन आया कि 640 की जगह एक हजार की बैग मिलेंगे। इसके बाद उसने 97 हजार 380 रुपए की और पेमेंट करवा दी।

पेमेंट लेकर फोन नहीं उठाया

आरोपियों का फिर से कॉल आया और उन्होंने कहा कि 10 रुपए प्रति बैग रेट बढ़ गए है। उसके कहे के अनुसार शेष राशि भी खाते में डाल दी। इसके बाद भी उसके सीमेंट की सप्लाई नहीं हुई। जब उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन नहीं मिला। इसके बाद आनलाइन ठगी होने का पता चला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *