आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दो घायल।
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीर उद्दीनपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार
.
इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान एक ही युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। मृतक युवक की पहचान आकाश मौर्या 29 पुत्र राम दरस मौर्य के रूप में हुई है। जबकि घायलों में राम पलट मौर्य 32 और साकिर 29 हैं।
घरेलू काम से निकले थे बाजार
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पर के रहने वाले युवक घरेलू काम से बाजार निकले थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मृतक आकाश दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था।
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि मामले में शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।