अनाज मंडी में गेहूं की बोरियों के पास पानी जमा।
पंजाब में बरनाला की अनाज मंडियों में खराब प्रबंधन के कारण गेहूं की फसल बारिश में खराब हो रही है। तपख मार्केट कमेटी की मंडियों में परिवहन ठेकेदारों की लापरवाही से हजारों गांठें (बोरी) प्रभावित हुई हैं। पनसप इंस्पेक्टर तरुण विजय ने इस मामले में ट्रांसप
.
उन्होंने तपा मंडी मार्केट कमेटी के रूड़ेके कलां और पक्खो कलां खरीद केंद्रों के लिए 10 हजार गांठों के परिवहन की मांग की थी। लेकिन ठेकेदार ने मात्र 2500 गांठें ही उठाईं। अन्य एजेंसी इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने कई बार ठेकेदारों से लिखित में ट्रक उपलब्ध कराने को कहा। वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गेहूं की लिफ्टिंग न होने से आढ़तियों को नुकसान
आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार काला ने कहा कि गेहूं की लिफ्टिंग न होने से आढ़तियों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। तपा मंडी की एसडीएम सिमरप्रीत कौर ने आश्वासन दिया है कि वह रिपोर्ट लेकर जल्द ही समस्या का समाधान करेंगी।