A female teacher beat up the BEO of Lucknow | लखनऊ के BEO से महिला शिक्षिका ने की मारपीट: ऑफिस में घुसकर फाड़े कागज, दी जान से मारने की धमकी – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read



लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय नरही में एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र कुमार शुक्ल के साथ एक महिला शिक्षिका और उसके रिश्तेदार ने अभद्रता की, सरकारी कागज़ फाड़े और मारपीट तक की।

.

बीईओ प्रमेन्द्र शुक्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के बीच में सुषमा मिश्रा, सहायक अध्यापक (निरालानगर), बिना अनुमति के अचानक हिजाब मुद्दे पर बोलने लगीं, जिससे माहौल गरमा गया।

शांत कराने पर और भड़क गईं शिक्षिका

प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षिका व अन्य अध्यापकों ने सुषमा मिश्रा को शांत रहने को कहा, लेकिन वह और जोर-जोर से बोलने लगीं। करीब 15 मिनट तक प्रशिक्षण में व्यवधान होता रहा।

रिश्तेदार ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट

कुछ देर बाद एक व्यक्ति, जिसने खुद को सुषमा मिश्रा का रिश्तेदार बताया और नाम अमरजीत मिश्रा बताया, बीईओ के कार्यालय में पहुंचा। पहले तो चाय पी और फिर ऐरियर बिल की बात करने लगा।

बीईओ ने बताया कि उस दिन अवकाश था, इसलिए लेखाधिकारी उपस्थित नहीं हैं। इसी बात पर अमरजीत मिश्रा भड़क गया। आरोप है कि उसने पहले गाली-गलौज की, फिर बीईओ के हाथ से सरकारी पत्र छीनकर फाड़ दिया। इतना ही नहीं, कॉलर पकड़कर खींचा और ज़मीन पर पटक दिया।

इस हमले में बीईओ की बायीं आंख और माथे पर चोट आई है। मौके पर मौजूद शिक्षक सुष्मिता, रोली शुक्ला, अश्वनी कुमार और शैफाली शर्मा ने बीच-बचाव कर किसी तरह अधिकारी को बचाया। मारपीट के बाद अमरजीत मिश्रा ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।

FIR दर्ज, विभागीय कार्रवाई की तैयारी

खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की लिखित तहरीर कोतवाली हजरतगंज में दी है। उन्होंने मांग की है कि साजिश, सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज, दस्तावेज फाड़ने और जानलेवा हमले जैसी धाराओं में केस दर्ज किया जाए। इस तहरीर की कॉपी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस कमिश्नर और सहायक पुलिस आयुक्त को भी भेजी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *