एडीसी डॉक्टर मनदीप कौर ने जानकारी दी।
पंजाब के सीमावर्ती इलाके फाजिल्का में कल बुधवार रात 10 बजे से 10:30 तक ब्लैकआउट होगा l प्रशासन का कहना है कि ब्लैकआउट से पहले सायरन बजेगा और लोगों को सभी लाइटें बंद करनी होगी l आधे घंटे तक ब्लैकआउट होने के बाद फिर सायरन बजने पर लाइट जलाई जा सकेगी l
.
फाजिल्का के एडीसी डॉक्टर मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस समय के दौरान जिले के हर एक गांव और शहर में लोग हर प्रकार की लाइट बंद रखेंगे l उन्होंने कहा कि यह एक आम रिहर्सल है l किसी किस्म की घबराहट में नहीं आना है l लेकिन उन्होंने अपील की है कि तमाम जिला निवासी इस रिहर्सल में सहयोग करेंगे और इसके बिना दिन के समय में 11 बजे मॉक ड्रिल करवाई जाएगी l
उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट की शुरुआत के दौरान सायरन बजेगा l जब सायरन बजे तो तुरंत सभी लाइटें बंद कर देनी होगी और ब्लैकआउट के समय की समाप्ति पर भी सायरन बजेगा l जिसके बाद लाइट जलाई जा सकेगी l अगर घर में इनवर्टर है तो उससे चलने वाली लाइटें बंद कर दी जाए l स्ट्रीट लाइट भी इस समय के दौरान बंद रखी जाएगी l
इस समय के दौरान अगर आप सफर कर रहे हो तो अपना वाहन सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर रोक दें l वाहन की लाइट बंद कर दी जाए, जिन सीसीटीवी कैमरों की लाइट लगी होती हैं l ऐसे में इन लाइटों को भी बंद रखा जाएगा l उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा इस समय दौरान बिजली बंद कर दी जाएगी l कोई भी नागरिक जनरेटर या इनवर्टर के जरिए रोशनी करने के लिए कोई लाइट न जलाएं l