Srinagar airport closed for civilians | Operation Sindoor | Pahalgam Attack | श्रीनगर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद: 11 एयरपोर्ट्स की हवाई यात्राएं प्रभावित, एयरलाइन्स ने जानकारी दी

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Srinagar Airport Closed For Civilians | Operation Sindoor | Pahalgam Attack

श्रीनगर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं, देश के 11 एयरपोर्ट्स जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर पर हवाई यात्रा प्रभावित हुई है।

हमले के बाद एयरलाइन्स कंपनियों ने यह जानकारी दी है। कई फ्लाइट्स रद्द हो गई है। एयरलाइन्स कंपनियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं।

इंडिगो एयरलाइन ने बताया- श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, बिकानेर, चंडीगढ़ और धर्मशाला आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।

इंडिगो ने जानकारी X पर शेयर की

कुछ एयरपोर्ट्स अगली सूचना तक बंद- स्पाइस जेट

स्पाइस जेट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के कारण उत्तरी भारत के कुछ एयरपोर्ट्स, जैसे- धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स के आने और जाने का समय प्रभावित हो सकता है।

स्पाइस जेट यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और स्पाइसजेट की वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।

अमृतसर जा रही दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली की ओर मोड़ा

एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं।

एयर इंडिया ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, आगे की जानकारी अधिकारियों से मिलने पर दी जाएगी। अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है। इस अचानक हुई परेशानी के लिए हमें खेद है।

यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने दो नंबर जारी किए 011-69329333 / 011-69329999

————————–

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, PHOTOS:ट्रैफिक जाम में फंसे पाकिस्तानियों के सामने हुआ धमाका; लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी

पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने बुधवार रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। अब तक 30 से ज्यादा की मौत और कइयों के घायल होने की खबर है। पूरी खबर पढ़ें….

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *