अबोहर में चलती बाइक के सामने अचानक गोवंश आ गया, जिससे बाइक सवार रोड पर गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल है। हादसा गांव दुतारांवाली और राजपुरा के बीच हुआ। मृतक की पहचान 21 वर्षीय संजू के रूप में हुई है। वह गांव ढांबा कोकरिय
.
संजू दो बहनों का इकलौता भाई था। वह अबोहर बस स्टैंड के पीछे फ्रिज की दुकान पर काम करता था। घटना कल रात की है। संजू अपने दोस्त गुरतेज के साथ बाइक पर गांव लौट रहा था। दुतारांवाली और रायपुरा के बीच अचानक सड़क पर आए पशु से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजू की मौके पर ही मौत हो गई।

गुरतेज का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।
राहगीरों ने एसएसएफ टीम को सूचना दी। टीम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने संजू के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। बहादुरखेड़ा निवासी गुरतेज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो दिन पहले भी इसी गांव के एक व्यक्ति की आवारा पशु से टकराने के कारण मौत हुई थी। दो दिन में दो मौतों से गांव में शोक का माहौल है।