Varanasi News Today is the big match between India and Pakistan in Asia Cup, prayers in Kashi | एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, काशी में प्रार्थना: बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से मांगा जीत का आशीर्वाद, उतारी आरती – Varanasi News

Actionpunjab
2 Min Read



एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है। ऐसे में धर्म की नगरी काशी में दुआओं और प्रार्थना का दौर जारी है। इसी क्रम में रोजाना स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली नमामि गंगे टीम ने काशी के पौराणिक राजेंद्र प्रसाद घाट पर क्

.

इस दौरान क्रिकेट प्रशंसक हाथ में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पटेल की तस्वीरें लिए हुए थे और हाथ में क्रिकेट किट भी था। इस दौरान बाबा विश्वनाथ से भी टीम इंडिया की जीत की कामना की गई। वहीं राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे टीम ने आरपी घाट पर पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया‌।

पाकिस्तान को हराएगा भारत राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा – क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। भारतीय क्रिकेट टीम ने कई बार पाकिस्तान को हराया है‌। ऑपरेशन सिंदूर की विजय के बाद खेल में भारतीय टीम की जीत हमारा मनोबल और हौसला बढ़ाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है‌।

सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे क्रिकेट प्रशंसक उन्होंने आगे कहा – 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है। भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो, देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की आज कामना है। इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *