Jind uchana warehouse wheat stolen 490 bags police case register court order|Haryana | जींद में वेयर-हाऊस से गेहूं के 490 बैग चोरी: उचाना पुलिस ने शिकायत पर नहीं लिया संज्ञान, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज – Jind News

Actionpunjab
3 Min Read



उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद में वेयर हाऊस में स्टॉक किए गए माल से गेहूं के 490 बैग चोरी होने पर उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गेहूं स्टॉक करने वाली कंपनी ने पहले उचाना थाना पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब कोर्ट के आदेश पर वेयर हाउस के इंचा

.

ओरिगो कोमिडिटी इंडिया प्राइवेट एलटीडी गुरुग्राम के प्रतिनिधि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने उचाना वेयर हाउस में गेहूं का स्टॉक किया हुआ था। इसमें 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं हैफेड संजीव पीईजी में स्टोर था। वर्ष 2023-24 की फसल की गेहूं के 2 लाख एक हजार 595 बैग स्टोर में रखे गए थे।

फर्म ने वेरिफिकेशन की तो स्टॉक मिला था कम

30 दिसंबर 2024 को हमारी फर्म द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन की गई तो हैफेड के गोदाम में 764 बैग कम मिले। चैंबर 1 ए, 2 ए, 2 बी, 2 सी, 2 डी, 2 एफ में भी बैग कम थे। बाद में फर्म, एफसीआई और हैफेड द्वारा ज्वाइंट फिजिकल वेरिफिकेशन में 490 बैग कम पाए गए थे। इसकी रिपोर्ट भी बनाई गई थी।

उस दौरान उचाना वेयर हाऊस संजीव पीईजी में इंचार्ज कृष्ण और सुपरवाइजर अजय ड्यूटी पर थे। उनकी मौजूदगी में ही माल स्टॉक करवाया गया था। उन्होंने ही गेहूं के 490 बैग चोरी किए हैं। वेयर हाऊस की सारी जिम्मेदारी और देखभाल उन दोनों की थी और दोनों ने ही मिलीभगत कर के बैग चोरी किए हैं। इससे उनकी फर्म को नुकसान पहुंचा है।

फर्म ने कहा शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई

आरोपियों के खिलाफ 31 दिसंबर 2024 को उचाना थाना में शिकायत दी गई थी। इसके बाद 29 जनवरी 2025 और 11 फरवरी को डीएसपी को शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने चोरी का केस दर्ज नहीं किया और किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। 21 फरवरी को एसपी को भी शिकायत दी गई। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया।

नरवाना एसडीजेएम संदीप कुमार की अदालत के आदेश पर वेयर हाउस इंचार्ज कृष्ण व सुपरवाइजर अजय के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने के आदेश जारी हुए। कोर्ट के आदेशों पर उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *