Jind Julana Fraud sending abroad Canada money taken fake visa fake admission letter|Haryana | जींद में युवती को कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 15 लाख रुपए ले कर थमाया फर्जी वीजा और नकली एडमिशन दस्तावेज, 4 नामजद – Julana News

Actionpunjab
3 Min Read



जुलाना थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के जींद में एक युवती को कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 15 लाख रुपए लेकर फर्जी वीजा और नकली एडमिशन दस्तावेज थमा दिए। जुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

.

पुलिस को दी शिकायत में जुलाना के कालवा गांव निवासी जगत सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी तनु को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजना चाहता था। उसके साले बिंदर की पहचान पोली निवासी सोनू, करनाल निवासी जसबीर और शिवागढ़ी निवासी मोहित, मजीद खान के साथ थी।

करनाल निवासी जसबीर ने मंगवाए दस्तावेज

आरोपी सोनू ने बताया था कि उसका दोस्त करनाल निवासी जसबीर युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। आरोपियों ने 15 लाख रुपए में फाइनल बात की। जसबीर ने दस्तावेज मंगवाए और रुपए भेजने की बात कही। जगत सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को उन्होंने मजीद खान से 3 लाख 50 हजार रुपए, एक अगस्त को 9 लाख 36 हजार रुपए भेजे।

इसके बाद 6 दिसंबर को मोहित कादियान को 92 हजार रुपए, 12 दिसंबर को मजीद के खाते में एक लाख 24 हजार 720 रुपए भेजे। उन्होंने कुल 15 लाख 2 हजार 920 रुपए आरोपियों के खाते में भेज दिए। इसके बाद जसबीर ने फर्जी वीजा और यूनिवर्सिटी का फर्जी एडमिशन के दस्तावेज उनके पास मोबाइल पर भेजे और कहा कि बिटिया रानी का वीजा लग गया है।

कनाडा यूनिवर्सिटी में पता किया तो नकली मिले दस्तावेज

उन्होंने कनाडा यूनिवर्सिटी में पता किया तो एडमिशन के कागज फर्जी मिले। उन्होंने जसबीर के पास फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाकी आरोपियों ने भी फोन उठाने बंद कर दिए तो वह आरोपी के घर गया।

वहां जाते ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कह कि आइंदा यहां आए तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। जुलाना थाना पुलिस ने पौली निवासी सोनू, करनाल निवासी जसबीर, मोहित कादियान और मजीद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *