श्रीगंगानगर में शनिवार रात को दिखाई दिए ड्रोन।
भारत से युद्धविराम के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में बॉर्डर से सटे बाड़मेर में ड्रोन हमला किया। भारतीय सेना ने हमले को विफल कर दिया। श्रीगंगानगर में भी ड्रोन दिखाई दिए। जैसलमेर में शनिवार रात एक के बाद एक 6 धमाकों की आवाज सुनाई दी।
.
इससे पहले शनिवार शाम को भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर का ऐलान किया तो बॉर्डर के सभी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के मार्केट खुल गए थे, लेकिन अंधेरा होते-होते फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया। इनके साथ ही पाली और बालोतरा में भी ब्लैकआउट जारी रहा।
शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक पाकिस्तान ने राजस्थान के सभी बॉर्डर जिलों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइल-ड्रोन को हवा में नष्ट कर दिया था। इसके साथ ही राजस्थान से सटे कई पाकिस्तानी एयरबेस को भारत ने तहस-नहस कर दिया था।
उधर, विदेश और रक्षा मंत्रालय की सुबह हुई प्रेस ब्रीफिंग में राजस्थान के सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) एयरफोर्स स्टेशन को पाकिस्तान के नुकसान पहुंचाने के दावे को गलत बताया गया था। एयरफोर्स स्टेशन के सामान्य हालात की फोटो भी दिखाई गई थी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में क्या हुआ…

पाक के हमलों को विफल किया गया…

पाकिस्तान के तीन एयरबेस राजस्थान से लगे हुए…

पाक बॉर्डर से राजस्थान की लगती सीमा…

सीजफायर टूटते ही बदल गए हालात …


