India Pakistan war Haryana Sirsa Airbase Photo Updates Operation Sindoor | हरियाणा में एयरबेस को छू भी नहीं सकी पाकिस्तानी मिसाइल: सबसे करीब गिरा हिस्सा भी 4KM दूर था; 3 गांवों में गिरे थे टुकड़े – Sirsa News

Actionpunjab
4 Min Read


सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल से अटैक का दावा किया था। हालांकि सेना ने इसे नकारते हुए बकायदा फोटो भी जारी की थीं। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड पर जांच की तो पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा निकला।

.

यहां तक कि पाकिस्तान की फतह मिसाइल के नष्ट होने के बाद जो टुकड़ा सबसे करीब गिरा था, वह भी एयरफोर्स स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर था। ऐसे में साफ है कि एयरबेस पर अटैक तो दूर, पाकिस्तान उसके करीब भी नहीं पहुंच पाया।

भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने जब मिसाइल को आसमान में ही उड़ाया तो उसके 3 टुकड़े हुए। जिनमें मुंह, बीच का और पिछला हिस्सा अलग–अलग होकर 3 गांवों में गिरे। एयरफोर्स इसके मलबे की जांच कर रही है।

पुलिस मिसाइल को गाड़ी में लादकर ले गई थी। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस मिसाइल को गाड़ी में लादकर ले गई थी। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।

9-10 मई की रात अटैक की कोशिश की 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एयर स्ट्राइक की। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए। भारतीय सेना ने 9 आतंकी कैंप उड़ाए, लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। 9-10 मई की रात करीब 12.26 बजे पाकिस्तान ने सिरसा एयरबेस को टारगेट कर मिसाइल छोड़ी। हालांकि जैसे ही वह भारतीय सीमा में दाखिल होकर सिरसा एयरबेस की तरफ आई तो सेना ने उसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। इससे मिसाइल के 3 टुकड़े हो गए।

कहां-कहां गिरे मिसाइल के टुकड़े भास्कर ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि मिसाइल के टुकड़े 3 गांवों में गिरे। जिसमें से मिसाइल का सिर सिरसा में रानियां के ओटू गांव में मेन रोड पर मैरिज प्लेस के पास खाली जगह में गिरा। मिसाइल का बीच का हिस्सा फिरोजाबाद चक साहिबा में गुरुद्वारे के पास पड़ा। वहीं तीसरा पीछे का हिस्सा रानियां रोड पर गांव खाजाखेड़ा के पास गिरा।

सिरसा एयरबेस से ये गांव कितनी दूर जिस ओटू गांव में मिसाइल का मुंह गिरा, वह एयरबेस से 16 किमी दूर है। बीच का हिस्सा जिस फिरोजाबाद चक साहिबा गांव में गिरा, उसकी एयरबेस से दूरी 14 किमी है। वहीं मिसाइल के बीच का हिस्सा जिस खाजाखेड़ा गांव में गिरा, वह एयरफोर्स स्टेशन से 4 किमी की दूरी पर है।

कर्नल कुरैशी ने कहा था- एयरबेस सेफ हमले की कोशिश के बाद पाकिस्तान खुश होकर दावा करने लगा कि उन्होंने सिरसा एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि सेना की कर्नल कुरैशी ने शनिवार सुबह दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सिरसा एयरबेस पर अटैक की कोशिश हुई लेकिन वह पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने एयरबेस की तस्वीरें भी जारी कीं। जिसमें साफ नजर आ रहा था कि एयरबेस को पाकिस्तानी मिसाइल छू भी नहीं पाई।

—————————

ये खबर भी पढ़ें :-

सीजफायर के बाद पाकिस्तान से सटे गांवों का हाल:पंजाबी बोले- 3 जंग देख चुके, हम डरते नहीं; खेती शुरू, गुरुद्वारों में लंगर लगाए

पाकिस्तान की सीमा के साथ सटे पंजाब के गांवों में सीजफायर के बाद जिंदगी पटरी पर लौट आई है। गांव छोड़कर गए लोग घर लौट चुके हैं। यहां भारत-पाक सीमा पर फेंसिंग के साथ खेतों में ट्रैक्टर चल रहे हैं और गुरुद्वारों में लंगर पक रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो गांव छोड़कर नहीं गए और यहीं पर सेना और BSF की सेवा में जुटे रहे। पढ़ें पूरी खबर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *