Kaithal- Nominations- for Jaat Sanstha executive election- in Kaithal today- scrutiny on 14 and 15 may | कैथल में जाट संस्था कार्यकारिणी चुनाव के नामांकन आज: कल से होगी नामांकन पत्रों की जांच, प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे – Kaithal News

Actionpunjab
2 Min Read



कैथल में जाट हाई स्कूल सोसाइटी की शासकीय निकाय (प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य) के गठन को लेकर एक जून को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। आज नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 14 व 15 मई

.

19 मई को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि 19 मई को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद 1 जून को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन भरने के लिए सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र के अतिरिक्त दो फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

प्रधान पद के लिए 51 हजार रुपए फीस

प्रधान पद के लिए 51 हजार रुपए, उप प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 31 हजार रुपए तथा कार्यकारणी सदस्य के पद के लिए 21 हजार रुपए नामांकन फीस होगी, जोकि नॉन-रिफंडेबल होगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए। मतदाता सूची जाट हाई स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट jathighschoolsociety.com/ से भी डाउनलोड की जा सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *