लुधियाना के हैबोवाल इलाके में चोरों ने 6 दुकानों को निशाना बनाया। सुबह 4 बजे के करीब हुई इस वारदात में चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया।
.
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि चोर आसानी से शटर तोड़कर दुकानों में घुसे और सामान लेकर फरार हो गए।
हैबोवाल मार्केट कमेटी के अध्यक्ष वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि इलाके में लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस के दावों के बावजूद व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मार्केट में गश्त बढ़ाने की मांग
व्यापारियों ने थाना हैबोवाल पुलिस को लिखित शिकायत दी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है। मार्केट कमेटी ने पुलिस से रात और सुबह की गश्त बढ़ाने की मांग की है।