Punjab Power Minister Harbhajan Singh ETO Kharad Electricity Office Checking JE Transferr- SDO Show Cause Notice Update | पंजाब में जेई के तबादले के साथ चार्जशीट: एसडीओ को कारण बताओ नोटिस, खरड़ में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने की दफ्तर की जांच – Kharar News

Actionpunjab
3 Min Read


बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ खरड़ बिजली विभाग के दफ्तर की जांच करते हुए।

पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने सोमवार को मोहाली के खरड़ स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर औचक चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने विभाग के दफ्तर के रिकॉर्ड की भी जांच की। कुछ कमियां सामने आने पर उन्होंने जेई खरड़ जतिंदर सिंह का तबादला करने के साथ-

.

साथ ही उन्होंने एसडीओ खरड़ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे बिजली विभाग से संबंधित भ्रष्टाचार की शिकायतें वॉट्सऐप नंबर 9501200200 पर दर्ज करा सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया भ्रष्टाचार का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, बिजली मंत्री की तरफ से हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस दौरान मोहाली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को पत्रकारों द्वारा ध्यान में लाया गया।

इसके बाद मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने खरड़ बिजली कार्यालय की अचानक जांच की और वहां विभिन्न कार्यों के लिए आए उपभोक्ताओं से बिजली कार्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। औचक दौरे के दौरान उन्होंने दफ्तर के रिकॉर्ड की भी जांच की।

मंत्री हरभन सिंह ईटीओ खरड़ बिजली दफ्तर में जांच के दस्तावेज की जांच करते हुए

मंत्री हरभन सिंह ईटीओ खरड़ बिजली दफ्तर में जांच के दस्तावेज की जांच करते हुए

खरड़ एरिया में आम लाेग काफी परेशान

खरड़ के गुलमोहर सिटी निवासी संदीप वर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले उनके एरिया की लाइट बंद हो गई थी। पूरे इलाके में लोग परेशान थे। पहले तो हेल्पलाइन नंबर पर और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की गई, लेकिन काफी देर तक बिजली विभाग के अधिकारी नहीं आए। इसके बाद बिजली के लाइनमैन आए तो उनका कहना था कि सीढ़ी लेकर आओ।

जब लोगों ने सीढ़ी का इंतजाम किया, तो वह छोटी पड़ गई। इसके बाद उन्होंने रस्सी मांगी। लोगों का कहना है कि रात को उनके साथ गलत व्यवहार किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने बिजली मंत्री से मांग की है कि बिजली विभाग के स्टाफ को पूरा सामान मुहैया करवाया जाए, ताकि इस प्रकार की स्थिति न बने।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *