झालावाड़ में दोपहिया वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज RJ17HS शुरू।
झालावाड़ जिला परिवहन कार्यालय ने दोपहिया वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज RJ17HS की शुरुआत की है। इस सीरीज के तहत अग्रिम नंबर आवंटन के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
.
जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन के अनुसार, नंबर आवंटन की प्रक्रिया ई-ऑक्शन के माध्यम से होगी। इसके लिए आवेदकों को परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर ‘फैंसी नंबर बुकिंग’ के तहत ई-ऑक्शन पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
आवेदकों को सबसे पहले अपनी आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया पोर्टल पर ‘यूजर अदर सर्विसेज’ मेन्यू में ‘यूजर मैनुअल’ के अंतर्गत दी गई है। इसके बाद वे नंबर के लिए ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे।