पंजाब के कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी के गांव डल्ला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ल
.

दूध के टैंकर के आगे पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।
लोहियां खास में काम पर जा रहा था
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बूटा सिंह के रूप में हुई है। वह फिरोजपुर के गांव गट्टा दलेल का रहने वाला था। बूटा सिंह काला संघ्या रोड स्थित एक सेलर में मुनीम का काम करता था। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। बूटा सिंह अपनी बाइक पर लोहियां खास में काम पर जा रहा था। तारपुर चौक के पास सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे दूध के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर बाइक को बहुत दूर तक घसीटता ले गया।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
चौकी डल्ला की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।