Deepika dropped from Sandeep Reddy’s film ‘Spirit’ | संदीप रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका की छुट्टी: एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड से परेशान थे डायरेक्टर, नए चेहरे की तलाश शुरू

Actionpunjab
3 Min Read


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दिखने वाली थीं लेकिन दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ये बात कंफर्म हो चुकी है। दीपिका को फिल्म से हटा दिया गया है। इसके पीछे उनका बहुत ज्यादा डिमांडिंग होना बताया गया है।

दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। एक्ट्रेस की मांगों को अन प्रोफेशनल कहा जा रहा है।

दीपिका के हटने के बाद अब संदीप रेड्डी फिल्म के लिए नई फीमेल लीड की तलाश में हैं। फिलहाल मेकर्स इस बात से भी परेशान है कि उनकी घोषणा के पहले ही ये खबर बाहर कैसे आई।

बता दें कि पहले इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के आखिरी में होने वाली थी लेकिन दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से शूटिंग टल गई। मां बनने के बाद अपने बिजी शेड्यूल के कारण दीपिका ने फिल्म करने मना कर दिया था। लेकिन संदीप को दीपिका ही चाहिए थीं इसलिए उन्होंने उनके हिसाब से शेड्यूल को बदला, जिसके बाद दीपिका ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी। कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी कि ‘स्पिरिट’ के लिए दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ रुपए की फीस दी गई है।

फिल्म में दीपिका प्रभास के अपोजिट दिखने वाली थीं। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में दिखे थे। अब दोनों दोबारा इसी फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे।

वांगा की फिल्म छोड़ एटली की फिल्म का हिस्सा बनीं

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म छोड़ने के बाद दीपिका ने एटली की फिल्म AA22×A6 साइन कर ली है। अल्लू अर्जुन और एटली की इस मेगाबजट फिल्म में तीन हीरोइनें होंगी। दीपिका से पहले मेकर्स मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर को इस फिल्म में कास्ट कर चुके हैं। ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म है। खबरों की मानें तो शाहरुख खान की ‘किंग’ की शूटिंग पूरी करने के बाद दीपिका एटली की फिल्म का शूटिंग शुरू करेंगी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *