नगर निगम की हाउस की मीटिंग के दौरान उपस्थित मेयर प्रवीण पोपली, कमिश्नर नीरज व अन्य।
हरियाणा में हिसार नगर निगम टीम शहर से बेसहारा पशुओं को पकड़ रही है मगर पुलिस इस काम में बाधा बन रहे पशुपालकों के साथ सेटिंग करने में लगी हुई है। यह आरोप नगर निगम के सहायक सफाई निरीक्षक (एएसआइ) राहुल सैनी ने हाउस की मीटिंग में लगाए।
.
राहुल सैनी ने कहा कि मुझ पर हमला करने वाले पशु पालकों पर पुलिस ने जानबूझकर हल्की धाराएं लगाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला कि करीब 10 किलो दूध की सेटिंग हो गई है। आरोपी रोज 10 किलो दूध भिजवाएंगे। इसके एवज में धाराएं कमजोर लगाई है।
वहीं हाउस की मीटिंग में ही पुलिस ने आरोप का खंडन करते हुए अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया। पुलिस ने कहा कि नगर निगम की टीम जहां पशु पकड़ने जाती है पुलिस पूरी मदद करती है और इस मामले में भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई की है। बता दें कि नगर निगम में हाउस की बैठक जारी है। वीरवार को हुई बैठक करीब 10 घंटे चली थी। शुक्रवार को फिर से बैठक शुरू हो गई है।

नगर निगम में हाउस की मीटिंग के दौरान मौजूद मेयर, कमिश्नर, विधायक और पार्षद
पार्षद बोले-सीवर का ढक्कन बदलवाने को सीएम का फोन करवाना पड़ रहा हाउस की मीटिंग में पब्लिक हेल्थ की वर्किंग सिस्टम पर पार्षदों ने जमकर भड़ास निकाली। आजाद नगर के कांग्रेस पार्षद सत्यवान पानू बोले कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने खून पी लिया है। ये तो सरकारी बटेऊ हो रहे हैं।
भाजपा पार्षद भीम महाजन ने कहा कि नकारापन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का और गालियां हम खा रहे हैं। पार्षद गुलाब सिंह ने कहा भगवान कस्म पानी का हाहाकर मच रहा है। सारी जगह 16 इंची पाइप लगा देनी चाहिए। वार्ड 2 के पार्षद मोहित सिंगल ने कहा कि अधिकारियों के हालात ये हैं कि एक सीवर का ढक्कन बदलवाने के लिए सीएम नायब सैनी का फोन करवाना पड़ता है।

वार्ड 14 की पार्षद सुमन यादव अपने वार्ड के एजेंडे हाउस की बैठक में रखती हुई।
हाउस की बैठक में शहर के लिए ये बड़े फैसले लिए गए…
1. बिजली निगम : सुरक्षा के मद्देनजर मार्च 2026 तक ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग कर देंगे। बिजली समस्या के लिए जनता 1912 टोल फ्री पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाएं। पार्षद भीम महाजन, जगमोहन, मनोहर लाल, मोहित सहित कई पार्षदों ने लटके तारों व सड़क के बीच खंभों की समस्या बताई। अब उन्हें हटाने के संबंध में कार्य किया जाएगा। पार्षद राजेश अरोड़ा बोले मौसम खराब हो तो लाइट न काटें ऐसे प्रबंध की मांग की।
2. जनस्वास्थ्य विभाग : 236 करोड़ की लागत से अमृत-टू में सीवरेज लाइनें बिछेगी। 4 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर सीवरेज लाइन का काम होगा। डी-प्लान में 24 लाख रुपए की लागत से ढाणी श्यामलाल और 25 लाख रुपए से भारत नगर में सीवरेज समस्या का समाधान होगा। पशुओं का गोबर सीवरेज लाइन में डालने वालों के चालान किए जाएंगे।
3. बीएंडआर : डाबड़ा चौक से तोशाम रोड पर नहर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। 42 कब्जाधारियों को सात दिन का नोटिस थमाया है। सर्विस स्टेशन की जमीन के मालिक का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। पार्षद मनोहर लाल के एजेंडे कैंची चौक से मिर्जापुर चौक के मध्यम 700 मीटर में सड़क निर्माण होगा। जिंदल स्कूल मार्ग सीसी का बनेगा। कैमरी रोड पर बने 32 अवैध कट में अनावश्यक बंद होंगे। आजाद नगर रोड का नए सिरे से निर्माण होगा।
3. एचएसवीपी : सेक्टर 9-11 का कम्युनिटी सेंटर निगम को सौंपा जाएगा। पार्षद सरोज जैन की मांग पर सेक्टर-33 में जलघर बनाने पर मंथन हुआ। सेक्टर 14 पार्ट-टू व सेक्टर-33 में पार्क निर्माण होंगे। पार्षद शीला देवी ने हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1-4 के पार्कों के निर्माण की मांग उठाई। जिंदल चौक सीवरेज लाइन की सफाई होगी।
4. एनएचएआइ : शहर में 4 रेलवे ब्रिज बनाने का प्रपोजल रखा गया है। इसमें 2 दिल्ली रोड पर एक कैंट के पास। एक सिरसा चुंगी। एक सातरोड से मिर्जापुर मार्ग पर और एक लघु सचिवालय के पास। इसके अलावा दिल्ली रोड पर स्ट्रीट लाइटें जगमग करने के आदेश दिए हैं।