Hera Pheri 3 Controversy; Paresh Rawal Akshay Kumar | Bollywood | परेश रावल ने लौटाया ‘हेरा फेरी 3’ का साइनिंग अमाउंट: 15% ब्याज के साथ दिए 11 लाख, अक्षय कुमार ने भेजा था लीगल नोटिस

Actionpunjab
5 Min Read


54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर परेश रावल इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबरें हैं कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और इसे लेकर अक्षय कुमार ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। अब यह बात सामने आई है कि परेश ने शूटिंग के लिए एडवांस में दिए गए 11 लाख रुपए की पूरी रकम लौटा दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने रकम के साथ 15 फीसदी ब्याज भी दिया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने के बाद साइनिंग अमाउंट लौटाया है। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “परेश रावल ने 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट 15% सालाना ब्याज के साथ वापस कर दिया है। साथ ही उन्होंने थोड़ा और पैसा भी दिया है क्योंकि वह इस फिल्म से हट गए। परेश रावल को टर्म शीट के अनुसार 11 लाख रुपए साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए गए थे। उनकी कुल फीस 15 करोड़ रुपए तय हुई थी। टर्म शीट में ये भी लिखा था कि परेश रावल को बाकी 14.89 करोड़ रुपए फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद ही मिलेंगे। परेश रावल को इस शर्त पर आपत्ति थी।” इसके साथ ही सूत्र ने ये भी बताया कि फिल्म की मुख्य शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद थी। इसका मतलब है कि ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज 2026 के अंत या 2027 तक टल सकती थी। यानी परेश रावल को अपनी बाकी फीस पाने के लिए लगभग दो साल तक इंतजार करना पड़ता।”

परेश रावल को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने लीगल नोटिस भेजा

परेश रावल को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय कुमार की वकील पूजा तिडके ने कहा कि प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है, इसलिए इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

पूजा तिडके ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मामले में कानूनी रूप से बड़ी परेशानी हो सकती है। परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ी, जिस कारण इसकी सीरीज को काफी नुकसान हुआ है। हमने उन्हें चिट्ठी लिखकर बताया है कि उनके फैसले से कई कानूनी दिक्कतें हो सकती हैं। फिल्म की टीम, कलाकारों, सीनियर एक्टर्स, सामान और ट्रेलर की शूटिंग पर काफी खर्च हो चुका है।’

पूजा ने बताया, परेश जी ने जनवरी में सोशल मीडिया पर साफ बता दिया था कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके बाद ट्रेलर की शूटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। फिल्म का लगभग साढ़े तीन मिनट का एक हिस्सा भी शूट हो चुका था, लेकिन कुछ दिन पहले हमें परेश जी से एक नोटिस मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि अब वह फिल्म से जुड़ना नहीं चाहते। यह सब सुनकर सब लोग बहुत हैरान और चौंक गए।

कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के गंभीर परिणाम होते हैं। इससे न सिर्फ उन एक्टर्स की छवि को नुकसान पहुंचता है जो फिल्म से जुड़े हैं, बल्कि पूरी फ्रैंचाइजी पर भी इसका असर पड़ता है। साथ ही दर्शकों में भी बहुत निराशा होती है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि मामला ठीक हो जाएगा, लेकिन फिलहाल हमें कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पूजा ने कहा परेश ने अभी तक कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्हें जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। पूजा ने कहा, ‘फिल्म में बहुत पैसा लग चुका है और शूटिंग शुरू हो गई थी। अब सबकी प्लानिंग खराब हो गई है और सभी को नुकसान हो रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *