Panipat, Israna, Electricity Wires, Jio Tower Battery Stolen | Haryana Police | पानीपत में खेत से बिजली के तार चोरी: किसान का 50 हजार का नुकसान, जियो कंपनी के टावर से बैटरी गायब – Matlouda News

Actionpunjab
2 Min Read



पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातें सामने आई हैं। चोरों ने खेत से बिजली के कार चुरा लिए। वहीं दूसरे मामले में जियो कंपनी के टावर से बैटरी चोरी हो गई। पुलिस दोनों मामलों में जांच में जुटी है।

.

जानकारी के अनुसार गांव कैथ में चोरों ने रात के समय 11 केवी लाइन के तार काट कर चुरा लिए। किसान रविंद्र को सुबह खेत में जाने पर चोरी का पता चला। किसान ने दूसरे किसान कर्मपाल को सूचित किया और दोनों ने विद्युत प्रसारण निगम के जूनियर इंजीनियर को घटना की जानकारी दी।

विभागीय जांच में चोरी हुए तारों की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जेई धर्मपाल के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जियो कंपनी के टावर से बैटरी चोरी

दूसरी वारदात गांव बुआना लाखु में हुई। यहां जियो कंपनी के टावर से बैटरी चोरी हो गई। टावर की देखरेख करने वाली प्राइवेट कंपनी का टेक्नीशियन अमित जब जांच के लिए पहुंचा, तो टावर पर लगी 100 एएच की बैटरी गायब मिली। कंपनी के लीगल मैनेजर पवन कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और 24 मई को इसराना थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *